scorecardresearch
 

क‍िशोर कुमार की बायोप‍िक पर काम कर रहे हैं रणबीर कपूर, डायरेक्टर अनुराग ने दिया ह‍िंट

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है. हालांकि रणबीर का नाम किशोर कुमार बायोपिक से जुड़ा था. अब इसे लेकर डायरेक्टर अनुराग बसु ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
किशोर कुमार की बायोपिक पर क्या बोले अनुराग बसु (Photo:ITGD)
किशोर कुमार की बायोपिक पर क्या बोले अनुराग बसु (Photo:ITGD)

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है. 4000 करोड़ रुपये के भारी बजट से तैयार हो रही इस फिल्म में वो भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म 'रामायणम्' से पहले रणबीर का नाम अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही किशोर कुमार बायोपिक से जुड़ा था. हालांकि ये क्यों पॉसिबल नहीं हो पाया इस लेकर डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

'मेट्रो इन दिनों' के डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताया कि रणबीर कपूर को काफी मुश्किल फैसले का सामना करना पड़ा. क्योंकि उन्हें किशोर कुमार की बायोपिक या नितेश तिवारी की 'रामायणम्' में से किसका शूट पहले शुरू करें. ये फैसला आसान नहीं था.

क्या किशोर कुमार की बायोपिक करेंगे रणबीर?
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा, 'हम कोशिश करते ही हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है. वह बहुत सारी फिल्में कर रहा है. रणबीर के पास च्वाइस था लाइफ में और बेचारे के पास वो च्वाइस इतना मुश्किल था. किशोर या रामाणयम् कौन सा पहले शुरू करें. ये मुश्किल फैसला था. उसे रामायणम् और किशोर कुमार की बायोपिक में से . उसने रामायणम् को चुना और मुझे लगता है कि ये उसने सही किया. अनुराग की बात से ये साफ हो गया है कि रणबीर को किशोर कुमार की बायोप‍िक के ल‍िए कास्ट किया गया है.  

Advertisement

अब कौन करेगा किशोर कुमार की बायोपिक?
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो अनुराग बसु ने किशोर कुमार की बायोपिक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को अप्रोच किया है. जानकारी के मुताबिक आमिर और अनुराग बसु इस फिल्म को लेकर कई बार मुलाकात कर चुके हैं और आमिर को भी इसका कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है.

आमिर-रणबीर के पास फिल्मों की लाइन
वहीं आमिर खान और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आमिर खान को फिल्म सितारे जमीन पर में देखा गया था. इसके बाद वो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म 'कूली' में नजर आएंगे. वहीं रणबीर कपूर इस समय 'रामायणम्' की शूटिंग में बिजी हैं. इसी के साथ संजय लीला भंसाली फिल्म 'लव एंड वार' की भी शूटिंग में बिजी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement