scorecardresearch
 

आमिर की पहली फिल्म में एक्स वाइफ रीना भी आई थीं नजर, आपने देखा?

आमिर खान और रीना दत्त ने 18 अप्रैल 1986 को भागकर शादी कर ली थी. बताया जाता है कि उन्होंने शुरूआती दिनों में अपने घरवालों से शादी की बात को छुपाया था. इतना ही नहीं अपने डेब्यू के समय भी उन्होंने शादी को छुपाया था.

Advertisement
X
रीना दत्त-आमिर खान
रीना दत्त-आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 33 साल हो गए हैं. आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और आमिर खान रातोंरात स्टार बन गए. कम ही लोग जानते हैं कि कयामत से कयामत के दौरान आमिर खान, शादीशुदा थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता ने काम भी किया था. 

कयामत से कयामत तक में थीं रीना दत्ता

आमिर खान और रीना दत्त ने 18 अप्रैल 1986 को भागकर शादी कर ली थी. बताया जाता है कि उन्होंने शुरूआती दिनों में अपने घरवालों से शादी की बात को छुपाया था. इतना ही नहीं अपने डेब्यू के समय भी उन्होंने शादी को छुपाया था. साल 1988 में जब कयामत से कयामत रिलीज हुई, तब दोनों को पर्दे पर साथ देखा गया था. इस फिल्म के गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' में आमिर खान, लड़कियों से फ्लर्ट करते नजर आए थे. उनमें से एक लड़की रीना दत्ता थीं. 

रीना और आमिर की शादी की बात करें तो दोनों 16 सालों तक साथ रहे थे. दोनों को इस शादी से दो बच्चे जुनैद और आयरा है. साल 2002 में रीना और आमिर ने अपने रिश्ते को करने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया था. हालांकि दोनों ने साथ में बच्चों की परवरिश करने और दोस्ती कायम रखने का फैसला किया था. आज भी आमिर और रीना को साथ में फैमिली फंक्शन्स में देखा जाता है. 

Advertisement

Who is Aamir Khan? ये लिख किया प्रमोशन, खुद ऑटो में आमिर ने लगाए थे पोस्टर

साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शायद कर ली थी. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है. रीना दत्ता और किरण राव के रिश्ते भी अच्छे हैं. आमिर के बच्चों को भी साथ में समय बिताते हुए अक्सर देखा जाता है. आयरा खान, छोटे भाई आजाद के साथ कई बार समय बिताती नजर आई हैं. आमिर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इस साला क्रिसमस पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement