बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. प्रतीक, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं. स्मिता पाटिल बॉलीवुड की शानदार अदाकाराओं में से थीं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद ही स्मिता पाटिल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रतीक का बचपन मुश्किलों से भरा रहा है और ऐसे में कम उम्र में ही उन्हें शराब और ड्रग्स जैसी चीजों की लत लग गई थी.
प्रतीक कई बार अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते रहे हैं. अपनी नशे की लत के चलते प्रतीक बब्बर को अपने फिल्मी करियर में भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी कर ली है. अब एक बार फिर से प्रतीक बब्बर ने अपने फिल्मी करियर और मां स्मिता पाटेल को लेकर बात की है.
ड्रग्स की लत छोड़ने के बाद प्रतीक ने की वापसी
प्रतीक बब्बर ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और ड्रग्स की लत को लेकर कहा, ''मुझे जिसने बचाया, मैं बचाया इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगा था मेरे लिए सबकुछ खत्म हो गया है. मेरा करियर, मेरा आर्ट्स के लिए प्यार और जूनून सब खत्म हो रहा था.''
प्रतीक बब्बर ने बताया, 'यह 2016-17 में रहा होगा, जब मैंने कुछ महीनों के लिए शराब और ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया था. मैं साफ दिमाग के साथ सोच सकता था. मैंने अपना काम याद करना शुरू किया. यह एक ऐसी चीज थी जिसकी मुझे अपनी आत्मा के लिए जरूरत थी. इसी वजह से मैंने अलग-अलग किरदार निभाने शुरू किए. मैंने खुद को नाटकों और शॉर्ट फिल्मों के साथ तैयार किया. मैंने कई बार बिना पैसे लिए काम किया. मैंने लोगों के लिए मुफ्त में चीजें सिर्फ यह याद रखने के लिए किया कि मैं मौजूद हूं और मैंने अभी तक मंच नहीं छोड़ा है.''
मां की विरासत पाकर गर्वित हैं प्रतीक
अपनी मां के बारे में बात करते हुए प्रतीक बब्बर ने कहा, 'मुझे अभिनय की दुनिया में अपनी मां की विरासत को निभाने की जिम्मेदारी का अहसास है. लोग इसे बोझ के रूप में देख सकते हैं, लेकिन मैं इसे ऐसा नहीं कहूंगा. अगर इसे मेरे कंधों पर भार के रूप में देखा जाता है, तो मैं यह कह सकता हूं कि मुझे इस पर गर्व है और मैं इसे अपनी अंतिम सांस तक पूरी शान के साथ ले जाऊंगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी मां एक जादुई महिला थीं, जिन्होंने एक अल्पकालिक करियर और जीवन में जादुई चीजें कीं. उन्होंने बहुत से दर्शकों के दिलों को छुआ है और वह हमारे देश की सिनेमा विरासत का एक हिस्सा हैं. मैं उनका बेटा होने के लिए सम्मानित और भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं उनपर गर्व करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. एक दिन, जब मैं बूढ़ा और कमजोर हो जाऊंगा, मैं वापस देखने में सक्षम होना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि मैंने वास्तव में वही किया जो मैं अपनी मां पर गर्व कर सकता था.'
बता दें कि प्रतीक बब्बर ने इंडस्ट्री में वापसी करने के बाद बागी 2, मुल्क और छिछोरे जैसी फिल्मों में बढ़िया काम करके दिखाया है. वह अमेजन प्राइम की सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में आए थे और उनका काम काफी पसंद किया गया था. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडे में प्रतीक बब्बर काम कर रहे हैं. साथ ही वह मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन में भी नजर आएंगे.