scorecardresearch
 

पूनम पांडे ने इस अंदाज में पति को दीं करवाचौथ की शुभकामनाएं, फोटो वायरल

तस्वीर के कैप्शन के बाद पूनम ने एक हर्ट इमोजी भी बनाया है. पूनम पांडे ने सैम को करवाचौथ विश करने वाली ये तस्वीर गोवा की एक प्रॉपर्टी पर पोर्नोग्राफिक वीडियो शूट करने के बाद पोस्ट की है.

Advertisement
X
पूनम पांडे अपने पति सैम बॉम्बे के साथ
पूनम पांडे अपने पति सैम बॉम्बे के साथ

पूनम पांडे हाल ही में उनके खिलाफ हुई एक करवाचौथ को लेकर सुर्खियों में रही थीं. हालांकि इसने उनके करवाचौथ सेलिब्रेशन को खास प्रभावित नहीं किया. बुधवार को उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीर के कैप्शन में पूनम ने लिखा, "हे हसबैंड. हैप्पी करवाचौथ."

तस्वीर के कैप्शन के बाद पूनम ने एक हर्ट इमोजी भी बनाया है. पूनम पांडे ने सैम को करवाचौथ विश करने वाली ये तस्वीर गोवा की एक प्रॉपर्टी पर पोर्नोग्राफिक वीडियो शूट करने के बाद पोस्ट की है. जो तस्वीर पूनम ने शेयर की है उसमें वह खुले बालों में पति सैम बॉम्बे के साथ नजर आ रही हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बात करें पूनम के खिलाफ हुई FIR की तो गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पूनम पर गोवा के  Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप है. एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस पूनम पांडे की अश्लील वीडियो की शूटिंग के लिए कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hey Husband, happy Karwa Chauth ❤️

A post shared by Poonam Pandey Bombay (@ipoonampandey) on

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This was fun. 💋

A post shared by Poonam Pandey Bombay (@ipoonampandey) on

साथ ही, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की  वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने के कारण शिकायत दर्ज कराई है. लॉकडाउन के दौरान भी पूनम एक बार चर्चा में आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूनम पांडे को उनके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने मॉडल के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement