वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब एक बड़े प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो वे शाहरुख खान को लेकर जो फिल्म पठान बना रहे हैं, जो एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होने जा रही है. पहले खबरें आ रही थीं कि शाहरुख की इस फिल्म में सलमान खान, दीपिका पादुकोण और जॉन एब्राहिम होंगे. मगर अब ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन को भी कास्ट करने की बात चल रही है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ सलमान ही नहीं, पठान के जरिए आदित्य चोपड़ा एक स्पेशल एजेंट यूनिवर्स खड़ा करने की सोच रहे हैं. सिद्धार्थ वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुके हैं. इस दौरान ही सिद्धार्थ ने ऋतिक से पठान मूवी में कबीर का रोल प्ले करने की विनती की थी. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो पठान फिल्म में बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. साथ ही पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा कि किसी फिल्म में सलमान-शाहरुख और ऋतिक एक साथ काम करते हुए नजर आ रहे हों.
ब्रेक के बाद शाहरुख का धमाल
बता दें कि शाहरुख खान ने पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी. फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने ब्रेक लिया था. अब वे फिर से एक धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. पठान फिल्म में उन्हें सलमान और ऋतिक जैसे सुपरस्टार्स का सपोर्ट मिलने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो निसंदेह एक लंबे वक्त के बाद दर्शक शाहरुख खान की किसी बड़ी फिल्म का मजा ले सकेंगे.