scorecardresearch
 

OMG 2 Teaser: रख विश्वास तू है शिव का दास, भोलेनाथ के लुक में छाए अक्षय कुमार

OMG 2 का टीजर रिलीज हो गया है. लीड रोल में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं. अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे. ओएमजी के सीक्वल में आस्तिक भक्त की कहानी दिखाई जाएगी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

2023 की एक और धमाकेदार फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की मूवी OMG 2 की पहली झलक सामने आई है. इसमें अक्षय भगवान शिव के रोल में दिखेंगे. फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद से फैंस इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड बैठे थे. टीजर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

क्या है कहानी?

OMG में नास्तिक कांजीलाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी. वहीं इसके सीक्वल में आस्तिक भक्त की कहानी दिखाई जाएगी. ये आस्तिक भक्त है कांतिशरण मुत्गल. जो शिव भक्ति में डूबा रहता है. उसका मानना है तकलीफ में लगाई पुकार हमेशा भगवान को अपने बंदों तक खींच ले आती है. भगवान अपने बनाए बंदों में भेदभाव नहीं करता. इस बार की टैगलाइन है- रख विश्वास, तू है शिव का दास. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन कांतिशरण की जिंदगी में तूफान आता है. परेशानियों के बीच भी कांतिशरण का विश्नास भोलेनाथ पर बना रहता है. भक्त का ऐसा विश्वास देख शिवजी को मदद के लिए तो आना ही था. शिव भगवान बने अक्षय कुमार धरती पर अपने परम भक्त कांतिशरण मुत्गल की तकलीफों को दूर करने के लिए आते हैं.

Advertisement

अरुण गोविल राम, शिव बनेंगे अक्षय

ये पहला प्रोजेक्ट है जिसमें पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. मजेदार स्टोरीलाइन के अलावा उम्दा स्टारकास्ट इस फिल्म को जोरदार बनाती है. टीजर ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है. देखना होगा फिल्म रिलीज के बाद कैसा धमाल मचाती है. अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे. रामानंद सागर की रामायण के फेमस स्टार अरुण को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. 

ये फिल्म 2012 में आई ओएमजी- ओह माई गॉड! का सीक्वल है. इसमें परेश रावल और अक्षय कुमार अहम रोल में दिखे थे. परेश ने भगवान के खिलाफ केस किया था. अक्षय ने कृष्ण भगवान का किरदार निभाया था.

गदर 2 से अक्षय की फिल्म का क्लैश
अक्षय की फिल्म का सनी देओल की मूवी गदर 2 से क्लैश हो रहा है. ये सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट ने जबरदस्त परफॉर्म किया था. 2022 अक्षय कुमार के लिए खास नहीं रहा था. उनकी कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की. 2023 में ओएमजी 2 खिलाड़ी कुमार का पहला प्रोजेक्ट है. अक्षय ही नहीं उनके फैंस को भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. ओएमजी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.46 करोड़ है.

Advertisement

अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, Soorarai Pottru रीमेक, बड़े मिया छोटे मिया, हेरा फेरी 3, Vedat Marathe Veer Daudle Saat शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement