scorecardresearch
 

मायके पहुंचीं नेहा कक्कड़, मम्मी के सिर की मसाज करती हुई आईं नजर

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मम्मी पापा के घर पर मम्मा की सेवा कर रही हूं.'' आगे लिखा- रोहनप्रीत सिंह, आपका बहुत धन्यवाद, इस खास लम्हे को कैद करने के लिए." वीडियो में नेहा कक्कड़ ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है और सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं उनकी मां.  

Advertisement
X
मां संग नेहा कक्कड़
मां संग नेहा कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन्स की खूब फोटो शेयर की थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपने मायके आई हुई हैं और अपने मम्मी-पापा की सेवा कर रही हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

मम्मी के सिर में नेहा ने लगाया तेल

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मम्मी पापा के घर पर मम्मा की सेवा कर रही हूं.'' आगे लिखा- रोहनप्रीत सिंह, आपका बहुत धन्यवाद, इस खास लम्हे को कैद करने के लिए." वीडियो में नेहा कक्कड़ ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है और सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं उनकी मां.  

वीडियो में नेहा की मां बोल रही हैं, मुझे नेहा बेटी पर गर्व महसूस होता है और उसकी छोटी उंगलियां और छोटे हाथ मेरे सिर की मालिश करके थक गए होंगे. जबकि नेहा अपनी मां को लाड़ प्यार करती दिखाई दे रही हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

नेहा और रोहन का रोमांस

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था . इस वीडियो में नेहा  रोहनप्रीत सिंह के साथ मिलकर 'आंखों की गुस्ताखियां' गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा और रोहन रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ का सॉन्ग 'गले लगाना है' रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन हैं. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था . इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement