
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों में भले ही ना आई हों, लेकिन मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. मीरा राजपूत को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और मेकअप से मीरा की तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज से की जाती है. अब एक बार फिर मीरा अपने लेटेस्ट आउटफिट और उसकी कीमत को लेकर खबरों में हैं.
अलग-अलग अंदाज में नजर आईं मीरा
हाल ही में मीरा राजपूत ने एक ऐड शूट के लिए बॉडी-हगिंग स्पेगेटी-स्ट्रैप्ड ड्रेस पहना था. इस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस को अलग-अलग स्टाइलिश तरीकों से प्रेजेंट किया. उन्होंने इसे डिटैचेबल स्कर्ट के साथ एक कंप्लीट लुक दिया, वहीं व्हाइट श्रग के साथ भी टीम-अप कर दिखाया. अलग-अलग तरीके से इस फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट में मीरा काफी खूबसूरत नजर आईं.
मीरा के ड्रैस की कीमत क्या है?
बात करें इस ड्रेस की तो Label Hay Girl की The Elliatt Wattle ड्रेस महज 4500 रुपए की है. इस ड्रेस में मीरा ने आने वाले मौसम और गर्म जगहों पर हॉलीडे के मुताबिक अपने लुक को पेश किया है. वे इस ड्रेस में हॉलीडे वार्डरोब गोल्स देती नजर आईं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था.


मालूम हो कि मीरा हाल ही में पति शाहिद कपूर के साथ गोवा वेकेशन एंजॉय करने गई थीं. मीरा ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.