बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर पत्नी अंकिता कोंवर के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसपर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा काफी प्यार बरसाते हैं. एक बार फिर मिलिंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी अंकिता कोंवर संग एक रोमांटिक पिक्चर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने प्यार भरा कैप्शन भी साझा किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक फोटो
मिलिंद ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिक्चर में देखा जा सकता है अंकिता पति मिलिंद के काफी करीब दिखाई दे रही हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, वहीं फैंस भी अपनी प्रतिक्रियां देते हुए तक नहीं रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने काफी प्यारा कैप्शन भी शेयर किया है.
मिलिंद ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "प्यार सभी को जीत लेता है" उनकी इस तस्वीर पर अभी तक काफी लाइक्स आ चुके हैं. साथ में काफी कमेंटस भी. आपको बता दें मिलिंद अक्सर अपने फैंस को प्रेरित करने के लिए अपनी फिटनेस वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिसको उनके फैंस फॉलो करना भी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई दे रहे थे. इसी के साथ वे अपने कैप्शन के कारण ट्रोल भी हुए थे.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इस कारण हुए ट्रोल
मिलिंद ने वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा था कि संडे को अब नो फोन डे तय किया है. 36 घंटे तक बिना किसी गैजेट के रहना काफी रिफ्रेशिंग होता है, जिसके कारण स्ट्रेस भी खत्म हो जाता है. स्ट्रेस की वजह से हमारा इम्यून सिस्टम वीक पड़ता है, इसलिए कोशिश करिए उन चीजों से दूर रहने की जो आपके स्ट्रेस की वजह बने. अब उनके 'संडे नो फोन डे' को लेकर फैंस ने उनको यह पूछते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया था कि अगर नो फोन डे है तो वीडियो शूट कहां से हुआ है, वहीं दूसरे ने उनसे पूछा कि सर आपका कैप्शन और वीडियो मैच नहीं होता.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
कोरोना की चपेट में आए थे मिलिंद
मालूम हो कोरोना कि चपेट में आए थे मिलिंद, जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी थी. ठीक होने के बाद उन्होंने बताया था कि वे घर पर क्वारनटीन रहने के साथ पूरी तरह आराम कर रहे थे और डायट पर ध्यान दे रहे थे. इसके अलावा फैंस से सुरक्षित रहने की अपील भी की थी.