scorecardresearch
 

वंडर वुमन हैं मिलिंद सोमन की 81 वर्षीय मां, साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स

मिलिंद की पत्नी अंकिता ने अपनी सासू मां का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अपने अंदाज से ऊषा पूरी दुनिया को ये बता रही हैं कि उम्र महज एक नंबर भर है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन 81 साल की हो चुकी हैं. हालांकि मिलिंद की तरह की उनकी मां भी एक फिटनेस फ्रीक हैं और कुछ भी हो जाए लेकिन अपने वर्कआउट के लिए हमेशा समय निकाल लेती हैं. ऊषा सोमन अक्सर मिलिंद के साथ उनकी तस्वीरों और वीडियो में नजर आ जाती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पुशअप्स लगाती नजर आ रही हैं.

81 वर्ष की ऊषा को साड़ी पहनकर पुशअप्स लगाते देख हर कोई हैरान है और इस वीडियो को खूब शेयर कर रहा है. मिलिंद की पत्नी अंकिता ने अपनी सासू मां का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अपने अंदाज से ऊषा पूरी दुनिया को ये बता रही हैं कि उम्र महज एक नंबर भर है. एक क्लिप में ऊषा सोमन कह रही हैं, "हम में से हर किसी में एक वंडर वुमन है."

दूसरे नंबर पर है असली वंडर वुमन

अंकिता कोंवर ने अपनी सासू मां का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "लोग जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मुझे वंडर वुमन कितनी ज्यादा पसंद है. अपनी सासू मां को वंडर वुमन के बारे में सब कुछ बताने के बाद उनका उसके बारे में ये कहना है और अब मेरे ख्याल से उसे दूसरी रैंक दी जानी चाहिए. हम में से हर किसी के भीतर एक वंडर वुमन है. ऊषा सोमन 81 की उम्र में."

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में मिलिंद सोमन की मां ऊषा की जमकर तारीफें की हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "वाकई ऊषा जी आप सच में कमाल हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, "आपको देखकर मुझे मेरी दादी मां की याद आ गई." इसी तरह ढेरों कमेंट्स लोगों ने अंकिता की पोस्ट पर किए हैं और ऊषा की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement