scorecardresearch
 

शिल्पा संग 'चुरा के दिल मेरा' गाते दिखे मीजान, जब ओरिजनल गाना बना तब पैदा भी नहीं हुए थे

मीजान जाफरी ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में इसके बारे में बताते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शिल्पा मैम के साथ डांस करूंगा. खासकर इस गाने पर. यह पुराना गाना तब रिलीज हुआ था, जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं इस गाने के रीमेक में शिल्पा शेट्टी के साथ डांस करूंगा. मैं खुश हूं और खुद को नसीब वाला समझता हूं कि मैंने इस गाने पर ओरिजनल एक्ट्रेस संग डांस किया."

Advertisement
X
मीजान जाफरी
मीजान जाफरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हंगामा 2' रिलीज को तैयार
  • मीजान ने शिल्पा संग काम करने का अनुभव किया शेयर
  • 'चुरा के दिल मेरा' गाना हुआ हिट

बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी इस समय अपनी आगामी फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में वह शिल्पा शेट्टी संग नजर आने वाले हैं. एक्टर का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा संग उन्हें कभी डांस करने का मौका मिलेगा. बता दें कि इस फिल्म में मीजान और शिल्पा हिट नंबर 'चुरा के दिल मेरा' में नजर आएंगे. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. मीजान ने आगे कहा कि जब यह ओरिजनल गाना साल 1994 में रिलीज हुआ था तब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. बता दें कि यह गाना अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का था. 

मीजान जाफरी ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में इसके बारे में बताते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शिल्पा मैम के साथ डांस करूंगा. खासकर इस गाने पर. यह पुराना गाना तब रिलीज हुआ था, जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं इस गाने के रीमेक में शिल्पा शेट्टी के साथ डांस करूंगा. मैं खुश हूं और खुद को नसीब वाला समझता हूं कि मैंने इस गाने पर ओरिजनल एक्ट्रेस संग डांस किया."

शिल्पा संग काम करने का कैसा रहा अनुभव?
शिल्पा शेट्टी संग काम करने के अपने एक्स्पीरिंयस के बारे में बताते हुए मीजान ने कहा, "गाने में काम करके मजा आया. मैं कभी नहीं मिला शिल्पा शेट्टी से. जब मैं उनसे पहली बार मिलने वाला था तो मन में था कि वह काफी सीनियर एक्ट्रेस हैं, इंडस्ट्री में काफी समय से हैं, मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था. मैं उनके सामने खुलकर बात नहीं कर पा रहा था. लेकिन जब वह सेट पर आती थी, तो अपने साथ वह एनर्जी भी लेकर आती थीं, जिसे देखकर सभी खुश हो जाते थे."

Advertisement

नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप पर बात करना पड़ा मीजान जाफरी को भारी, बोले- बहुत हंगामा हुआ

बता दें कि फिल्म 'हंगामा 2' प्रियदर्शन ने निर्देशित की है. इस फिल्म में मीजान जाफरी के साथ शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, प्रनिथा सुभाष, राजपाल यादव और आशुतोष राणा हैं. साथ ही जॉनी लिवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी में खत्म हुई है. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है. 

 

Advertisement
Advertisement