scorecardresearch
 

माधुरी-नेने की 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं ये अनदेखी तस्वीरें

माधुरी ने अपनी फैमिली के साथ भरपूर टाइम बिताया और मस्ती की. एक्ट्रेस आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने हसबेंड को विश भी किया है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के दौरान खुद को एक्सप्लोर भी किया है. एक्ट्रेस नए अंदाज में नजर आईं. उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया. अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया. एक्ट्रेस ने सोशल इश्यूज के लिए भी काफी काम किया. माधुरी ने अपनी फैमिली के साथ भरपूर टाइम बिताया और मस्ती की. एक्ट्रेस आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने हसबेंड को विश भी किया है.

माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हसबेंड श्रीराम माधव नेने की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. एक तस्वीर में जहां दोनों ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर किसी ट्रिप के दौरान की लग रही है जिसमें दोनों खूबसूरत नजारों के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ माधुरी दीक्षित ने कैप्शन के जरिए इस खास मौके पर अपने इमोशन्स जारी किए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

माधुरी ने कैप्शन में लिखा- मेरे सपनों के राजा के साथ जीवन की रोचकता को जीते हुए आज एक नए साल की शुरुआत हो गई. हम लोग एक दूसरे से भिन्न होकर भी एक जैसे हैं. मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस करती हूं. आपको और हमारी इस जोड़ी को शादी की सालगिरह मुबारक हो राम.

Advertisement

पेशे से सर्जन हैं नेने

बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर, 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली थी. नेने पेशे से डॉक्टर हैं. वे लॉस एंजलेस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं. इस शादी से कपल को अरिन और रयान नाम के दो बेटे हैं.

 

Advertisement
Advertisement