सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस लीजा हेडन ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए फैन्स को खुशखबरी दी थी. उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे जैक के साथ बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं. वह जल्द ही बेटी को जन्म देंगी. सोशल मीडिया पर लीजा अक्सर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में लीजा ने छोटे बेटे लियो को गोद में लेकर खुद की एक बिकिनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है. इसके साथ ही लीजा ने बाकी की एक्स्पेक्टेड मदर्स के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
लीजा ने उन मदर्स के लिए नोट लिखा है जो नर्वस हैं, जिनके हाथ में एक बच्चा है और वह दूसरे के आने का इंतजार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है, वह बीच की है. लीजा परिवार संग एक बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
लीजा ने लिखा यह नोट
लीजा लिखती हैं, "मदर्स जो आने वाले बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं, खासकर वह जिनके हाथ में एक है और दूसरा आने वाला है. मुझे चिंता होती है बेबी के इमोशन्स की. वह कैसे खुद को एक्स्प्रेस करेगा जब वह बोलना सीख रहा होगा. बेटे तुम्हें हम हमेशा प्यार करते रहेंगे, यह जानते हुए कि तुम्हारी बहन आने वाली है 10 हफ्तों में. आप लोगों को मैं बता दूं कि हॉन्ग कॉन्ग के बीच महीनों के लॉकडाउन के बाद खुल चुके हैं. ये मैजिकल है और सबसे साफ भी. अप्रैल मेरा फेवरेट महीना होता है यहां पर, पानी अच्छा होता है, धूप ठीक-ठाक होती है और बीच पर भीड़ भी नहीं होती. इस साल लियो इस बीच पर हम सभी के साथ है. उसे पानी से बहुत प्यार है, उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही तैरना सीख लेगा."
मालूम हो कि साल 2016 में लीजा हेडन डीनो लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनके नाम उन्होंने जैक लालवानी और लियो लालवानी रखे हैं. लीजा के पहले बेटे जैक का जन्म दोनों की शादी के एक साल बाद हुआ था. साल 2020 में लीजा ने अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया और अब लीजा अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.