एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हमेशा ही लीक से हटकर और दमदार किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, उनका किरदार हमेशा सशक्त और मजबूत दिखा है. अब उसी प्रथा को बरकरार रखते हुए ऋचा फिर सभी को हैरान करने को तैयार दिख रही हैं. उनकी नई सीरीज लाहोर कॉन्फिडेंशियल रिलीज होने जा रही है. सीरीज का ट्रेलर वायरल हो चुका है.
सीक्रेट एजेंट बनी ऋचा चड्ढा
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर ऋचा चड्ढा की वेब सीरीज लाहौर कॉन्फिडेंशियल दिसंबर 11 को रिलीज होने वाली है. डेढ़ मिनट लंबे ट्रेलर को देख साफ समझा जा सकता है कि इसमें देशभक्ति का जुनून भी है और पाकिस्तान को हराने का जज्बा भी. सीक्रेट एजेंट बनी ऋचा चड्ढा अब पाकिस्तान का पर्दाफारश करने को तैयार दिख रही हैं. उन्हें एक मिशन के तहत हिंदुस्तान से पाकिस्तान भेजा जाता है. वहां उन्हें ये जानना है कि पाकिस्तान आतंकियों की फंडिग कैसे और कहा से करता है.
सीरीज का सभी को इंतजार
ट्रेलर में वैसे तो पूरे समय ऋचा ही छाई दिख रही हैं, लेकिन अरुणोदय सिंह,करिश्मा तन्ना और ख़ालिद सिद्दीकी भी अहम रोल निभा रहे हैं. अरुणोदय सिंह के तो सीरीज में कई बोल्ड सीन भी देखने को मिलने वाले हैं. उन्हें कई दमदार डायलॉग्स भी दे दिए गए हैं और वे शेरो-शायरी भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लाहोर कॉन्फिडेंशियल के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स ऋचा की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मालूम हो कि लाहोर कॉन्फिडेंशियल से पहले जी 5 पर ही लंदन कॉन्फिडेंशियल बनाई गई थी. अब अलग चेहरे और नई कहानी के साथ लाहोर कॉन्फिडेंशियल को परोसा जा रहा है. सस्पेंस से भरी इस कहानी में क्योंकि पाकिस्तान को जोड़ दिया गया है, ऐसे में सीरीज को पहले से ही हिट बताया जा रहा है. वैसे खबरों के मुताबिक ऋचा बहुत जल्द फुकरे 3 पर भी काम शुरू करने जा रही हैं. उस फिल्म का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.