scorecardresearch
 

बुजुर्ग गार्ड ने खोला कियारा आडवाणी की कार का गेट, ट्रोल्स बोले- खुद नहीं कर सकतीं?

कियारा ने इस दौरान टैंक टॉप और जॉगर्स पहने हुए थे. जैसे ही गार्ड ने दरवाजा खोला, वह तेजी के साथ उतरकर बिल्डिंग के अंदर चली गईं. कियारा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कियारा आडवाणी हो रहीं ट्रोल
  • बूढे गार्ड ने किया सलाम
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंचीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कभी फोटोशूट को लेकर तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस हमेशा से ही रिलेशनशिप को लेकर चुप रही हैं. दोनों को मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते स्पॉट किया गया था. बाद में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने इनडायरेक्ट तरीके से सिद्धार्थ को डेट करने की बात कबूल की थी. अब हाल ही में कियारा, सिद्धार्थ के घर के बाहर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस की गाड़ी का दरवाजा एक बूढे गार्ड ने खोला. 

कियारा हुईं ट्रोल
कियारा ने इस दौरान टैंक टॉप और जॉगर्स पहने हुए थे. जैसे ही गार्ड ने दरवाजा खोला, वह तेजी के साथ उतरकर बिल्डिंग के अंदर चली गईं. कियारा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स कियारा के न रिएक्ट करने पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों को पसंद नहीं आया कि बूढे गार्ड ने कियारा की गाड़ी का दरवाजा खोला, सलाम किया और एक्ट्रेस ने उस पर रिएक्ट नहीं किया. 

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा, "एक दरवाजा खुद नहीं खोल सकती, उम्र देखो बंदे की. भारतीय सेलेब्स खुद को एमिरात के अमीर जादे समझते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "बाप की उम्र से भी ज्यादा है, यह उनसे सलूट मरवा रही है. फाल्तूगिरी." बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही एक-दूसरे की फोटोज या पोस्ट करने से हिचकिचाते हैं. दोनों ही जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ नजर आएंगे. 

Advertisement

पिंक बिकिनी में कियारा आडवाणी ने पोस्ट किया वीडियो, हुआ वायरल

कियारा के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है. वह 'शेरशाह', 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'मिस्टर लेले' में काम कर रही हैं. फिल्मों के अलावा उनका टॉपलेस फोटोशूट भी काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं, एक्ट्रेस की फिटनेस और उनके ग्लैमर ने भी खूब चर्चा बटोरी है. 'लक्ष्मी' फिल्म के गाने 'बुर्ज खलीफा' में कियारा का लुक सोशल मीड‍िया पर काफी ट्रेंड‍िग रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement