फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय से दिल जीतने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की मस्ती भी लोगों को काफी पसंद है. लॉकडाउन में उनके मजेदार वीडियोज ने फैंस को खूब हंसाया था. वे सेट पर भी अपनी मस्ती के लिए मशहूर हैं. अब एक्टर का एक वीडियो वायारल हो रहा है जिसमें कार्तिक एक फैन की दोस्त को प्रैंक कॉल करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कार्तिक सिंबायोसिस कॉलेज के बाहर फैंस से घिरे दिखाई दिए. इसी भीड़ में उन्होंने एक प्रैंक किया. उन्होंने अपने फैन के फोन से उनकी एक दोस्त को कॉल किया. वे अपने फैन 'यश' के नाम से लड़की को प्रैंक कॉल करते हैं और अपनी लोकेशन बताते हैं. कॉलेज के बाहर सभी फैंस उनका वीडियो बनाते और फोटोज खिंचते नजर आए. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है.
Sunny Leone के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद, मथुरा के पुजारियों ने की गाना बैन करने की मांग
यूजर ने कहा 'प्रैंकस्टर KA'
एक यूजर ने लिखा- 'ये बंदा...कोई सरप्राइज की बात नहीं कि वो शहनाज का फेवरेट है.' एक ने लिखा- 'ये कितना क्यूट है.' एक यूजर ने कार्तिक को निकनेम भी दे दिया 'प्रैंकस्टर KA'.एक और यूजर ने कार्तिक से लखनऊ में हुई मुलाकात को याद किया. लिखा 'वो सच में बहुत स्वीट है, हम लखनऊ में मिले थे. कुछ ही मीटर दूर खड़े होकर उन्होंने हमें देखकर हाथ वेव किया.' कई और फैंन ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ एक्टर की क्यूटनेस को अप्रीसिएट किया है.
दिल्ली में भी फैंस से हुए रुबरू
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग के लिए अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. पुणे से पहले वे दिल्ली में शूट कर रहे थे. यहां भी उन्होंने अपने फैंस के साथ मुलाकात की. कुछ के साथ सेल्फी ली तो कुछ के साथ मजेदार पोज भी दिए. कार्तिक का यह नेचर उनके फैंस को भाता है.
एक्टर को पिछली बार नेटफ्लिक्स मूवी धमाका में देखा गया था. फिल्म को और कार्तिक की एक्टिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कार्तिक के पास इस वक्त शहजादा, फ्रेडी और भूल भूलैया 2 फिल्में हैं.