scorecardresearch
 

मुंबई में पावरकट पर कुणाल का फनी वीडियो, करीना ने शेयर कर कही ये बात

कुणाल खेमू ने ये वीडियो मुंबई और मुंबई के बाहर वाले क्षेत्रों में पावर कट को लेकर बनाया था. फैंस के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे करीना कपूर खान ने भी शेयर किया है.

Advertisement
X
कुणाल खेमू और करीना कपूर खान
कुणाल खेमू और करीना कपूर खान

मुंबई में ग्रिड फेल होने के कारण जगह-जगह पावर कट हो गया था. कुछ समय के लिए शहर के कई इलाकों में आवाजाही ठप हुई थी. इसके बाद ट्विटर पर कई मीम्स भी बनने लगे. वहीं कई सेलेब्स ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया था. हालांकि, इस सबके बीच कुणाल खेमू का एक वीडियो काफी वायरल हुआ और इसे करीना कपूर खान ने भी शेयर किया है.

कुणाल का फनी वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, कुणाल ने ये वीडियो मुंबई और मुंबई के बाहर वाले क्षेत्रों में पावर कट को लेकर बनाई थी. इस वीडियो के पहले हिस्से में लिखा आता है- जब मुंबई को छोड़कर हर जगह बिजली गई होती है. इसके बाद कुणाल खेमू सोते नजर आते हैं और हरियाणवी एक्सेंट में बात करते हुए पूछते हैं कि लाइट कब आएगी. जब उन्हें कहा जाता है कि लाइट शाम तक आएगी तो वे आराम से हाथ वाले पंखे की डिमांड करते हैं और सोने चले जाते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

It’s a tense situation 🙈😂 #powercut

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

इसके बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में दिखाया जाता है कि जब मुंबई में बिजली जाती है तो क्या होता है. इस बार कुणाल कूल डूड अवतार में दिखते हैं. वे अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे होते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि कुछ घंटों तक बिजली नहीं आने वाली हैं तो वे सकपका जाते हैं. कुणाल के इस फनी वीडियो को काफी फैंस ने पसंद किया है वही कुणाल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- काफी मुश्किल स्थिति है.

Advertisement

करीना कपूर खान ने भी कुणाल के इस वीडियो को इंस्टा स्टोरीज में पोस्ट किया और लिखा- ये इंटरनेट पर आज का बेस्ट पोस्ट है. इसके साथ ही उन्होंने कई लाफिंग इमोजी भी बनाई. वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल हाल ही में फिल्म लूटकेस में नजर आए थे वही करीना कपूर खान के पास लाल सिंह चड्ढा और तख्त जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement