करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. खबर है कि करीना की डिलीवरी से पहले वे अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. करीना ने कुछ समय पहले अपने नए घर की झलक दिखाई थी. अब इस मामले पर करीना के पापा रणधीर कपूर ने बात की है.
एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने बताया - हां वे एक नए घर में जा रहे हैं. कुछ साल पहले इसे खरीदा गया था. वे आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन मुझे अभी तक तारीख के बारे में पता नहीं है. मालूम हो कि कुछ महीनों पहले सैफ अपने नए अपार्टमेंट का नवीनीकरण (रेनोवेशन) करवा रहे थे. उम्मीद है करीना की डिलीवरी से पहले वे अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. खबर है कि करीना की डिलीवरी फरवरी में हो सकती है.
कुछ ऐसा है करीना-सैफ का नया घर
सैफ और करीना के नए घर फॉर्च्यून हाइट्स को उनके बच्चों और परिवार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस नए घर में एक लाइब्रेरी, एक बड़ी छत, एक छोटी सी नर्सरी और बड़े कमरे हैं. नए घर को दर्शिनी शाह ने तैयार किया है, जिन्होंने दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म और इम्तियाज अली की विंडो सीट फिल्म के लिए नया कार्यालय डिजाइन किया है.
सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने पिछले साल प्रेग्नेंसी फेज में ही आमिर खान के साथ फिल्म लाला सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. दूसरी और, सैफ आगामी अमेजन प्राइम के वेब सीरीज तांडव के लिए तैयार हैं. उनके पास पाइपलाइन में बंटी और बबली 2 और भूत पुलिस जैसी फिल्में भी हैं.