scorecardresearch
 

कपूर फैमिली की बेटी, TV एक्टर को Karan Johar ने किया लॉन्च, जानें कौन है तीसरा चेहरा?

करण जौहर अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बेधड़क से एक नई स्टार किड शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं. शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य भी डेब्यू करेंगे.

Advertisement
X
शनाया कपूर,  लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा
शनाया कपूर, लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर इन तीन नए चेहरों को कर रहे लॉन्च
  • खुशी से झूम उठे फैंस

Karan Johar Big Announcement: वाह...करण जौहर आपने तो कमाल कर दिया है. बॉलीवुड के मोस्ट फेमस डायरेक्टर और फिल्ममेकर करण ने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री और फैंस को एक बड़ी सौगात दी है. करण ने नए चमकते सितारों को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. करण जौहर की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हैं. करण जौहर की फैमिली में अब शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह सिंह पीरजादा का नाम जुड़ गया है. 

इन 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहें करण जौहर

करण जौहर अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बेधड़क से एक नई स्टार किड शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं. शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य भी डेब्यू करेंगे. फिल्म से इन दोनों का लुक रिवील करने के बाद अब करण जौहर ने अपनी फिल्म के तीसरे स्टार का नाम भी रिवील कर दिया है. बेधड़क में शनाया और लक्ष्य के साथ करण जौहर गुरफतेह सिंह पीरजादा को भी लॉन्च करने जा रहे हैं. 

ब्रालेस हुईं Urfi Javed, रेड फ्रंट ओपन टॉप में बोल्ड लुक से हाई किया टेम्प्रेचर, यूजर्स बोले- कभी तो ब्रा पहन लिया करो 

 

यहां देखें शनाया कपूर का लुक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 

बेधड़क में ऐसा होगा लक्ष्य लालवानी का लुक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

India's Got Talent: Shilpa Shetty ने तोड़ी Rohit Shetty के हाथ पर कांच की बोतल, फिल्म में मांगा रोल 

Advertisement

यहां देखें गुरफतेह सिंह पीरजादा का लुक

 

शशांक खेतान करेंगे फिल्म डायरेक्ट
3 नए चेहरों के साथ बनने जा रही फिल्म बेधड़क को फेमस डायरेक्टर शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे. करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर भी शेयर कर दिए हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हम प्यार के नए एरा को लेकर आ रहे हैं, जो पैशन, इंटेंसिटी और बाउंड्रीज से भरा है और जो क्रॉस होंगी... 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बेधड़क का पोस्टर देखकर आपको सबसे पहले करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद आएगी. पोस्टर में तीनों स्टार्स का लुक देखकर ये फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंस्पायर लग रही है. अब ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा कि ये फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से कितनी अलग होगी. 

करण ने कई स्टार किड्स के करियर को दी नई उड़ान
करण जौहर बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कई स्टार किड्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च करके उनके करियर को एक नई उड़ान दी है. करण जौहर आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं.

करण की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ये सभी सितारे आज इंड्स्ट्री के टॉप स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. सभी फिल्मी दुनिया का एक रौशन सितारा हैं, जो कई हिट फिल्में देकर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. अब करण ने एक बार फिर इंडस्ट्री को 3 नए सितारे दे दिए हैं. अब ये तीनों क्या कमाल दिखाते हैं, ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement