
पिछले दिनों कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. लेकिन अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और कंगना रिकवरी फेज में हैं. इस दौरान कंगना ने इंस्टा पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.
कंगना ने कराई मां से चंपी, फोटो वायरल
इसमें उनकी मां उनके बालों में चंपी करते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- सारी दुनिया के सुख एक तरफ मां की गोद एक तरफ. कंगना रनौत इस वक्त अपने होमटाउन मनाली में हैं. वे टैरेस पर बैठी हैं जहां उनकी मां उन्हें हेड मसाज दे रही हैं. कंगना की इस फोटो में प्रकृति का नजारा देखते ही बनता है.

जब राधिका आप्टे की क्लिप हुई लीक, एक्ट्रेस बोलीं- चार दिनों तक नहीं निकलीं घर से बाहर
19 साल की उम्र में रेप, हुईं प्रेग्नेंट, महीनों तक स्टूडियो में कैद रहीं ये मशहूर स्टार
क्योंकि कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है इसलिए आजकल उनसे जुड़े सभी अपडेट्स इंस्टा पर ही देखने को मिलते हैं. कंगना अपने पैरेंट्स के काफी करीब हैं. जब काम नहीं होता तब वे अपना समय अपने होमटाउन मनाली में बिताना पसंद करती हैं. कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी पॉलिटिकल बयानबाजी को लेकर तो कभी पोस्ट को लेकर. वर्कफ्रंट पर कंगना रनौत की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें धाकड़, तेजस, थलाइवी शामिल हैं. वे अयोध्या पर भी एक प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं.
कंगना के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज होगी. फिलहाल लॉकडाउन लगने की वजह से फिल्म की रिलीज को रोकना पड़ा है.