scorecardresearch
 

भाई अयान संग म्यूजिक एल्बम लेकर आ रहे बाबिल, पिता इरफान खान को देंगे ट्रिब्यूट

बाबिल इस बड़े लॉस को समझते हैं और वे फैन्स से भी रिलेट कर पाते हैं. तभी तो वे अपने पिता की पुरानी यादें प्रशंसकों संग शेयर करते रहते हैं. अब एक्टर अपने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए नया एल्बम लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है.

Advertisement
X
बाबिल खान
बाबिल खान

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत मुश्किल रहा. इस दौरान हमने अपने सबसे चमकते सितारे इरफान खान को हमेशा के लिए खो दिया. 29 अप्रैल को एक्टर का निधन हो गया. इरफान खान के जाने के बाद सिनेमा और अदायगी की दुनिया में जैसे सन्नाटा छा गया हो. इरफान के परिवारवालों के लिए भी इस दुखद खबर को सह पाना इतना आसान नहीं था.

उनके बेटे बाबिल खान पिता के निधन के बाद से ही उन्हें खूब मिस कर रहे हैं. बाबिल इस बड़े लॉस को समझते हैं और वे फैन्स से भी रिलेट कर पाते हैं. तभी तो वे अपने पिता की पुरानी यादें प्रशंसकों संग शेयर करते रहते हैं. अब एक्टर अपने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए नया एल्बम लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है. 

बाबिल अपने छोटे भाई अयान खान संग मिलकर एक म्यूजिक एल्बम पर काम कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने भाई अयान संग काम करते नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- वो शानदार क्वालिटी तब आती है जब आप अपने भाई के साथ काम कर रहे हों जो खुद एक म्यूजिक प्रोड्यूसर है. बाबा की विरासत को ट्रिब्यूट देने के वास्ते मैं और मेरा भाई अयान नया म्यूजिक एल्बम लेकर आ रहे हैं. कुछ एक्टिंग का काम करने के बाद अब नया म्यूजिक वीडियो आ रहा है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बाबिल करेंगे पिता का नाम रोशन

बता दें कि बाबिल अपने पिता संग भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं. एक्टर के निधन के बाद से वे उन्हें हर समय मिस करते रहते हैं. वे पिता संग बिताए गए शानदार पलों के कभी कुछ किस्से शेयर करते हैं तो कभी तस्वीरों के जरिए फैन्स को भावुक कर देते हैं. बाबिल का ऐसा मानना है कि वे शानदार काम करेंगे और अपने पिता का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे. इरफान खान की बात करें तो उनकी आखरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. फिल्म में वे करीना कपूर और राधिका मदान के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.


 

 

Advertisement
Advertisement