scorecardresearch
 

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ा कॉलेज, लिखी ये पोस्ट

बाबिल ने पोस्ट कर लिखा- मुझे आपकी बहुत याद आएगी. मेरे प्यारे दोस्त. मुंबई में मेरा एक छोटा सा सर्कल है, कुल मिलाकर 2-3 दोस्त हैं. आप सभी ने मुझे एक अजीब जगह पर एक घर दिया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं अपना हूं. धन्यवाद. मैं आपसे प्यार करता हूं.

Advertisement
X
बेटे संग इरफान
बेटे संग इरफान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इरफान खान के बेटे हैं बाबिल
  • जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं इरफान के बेटे
  • बाबिल ने छोड़ा कॉलेज

एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी है. उन्होंने कॉलेज से ड्रॉप आउट होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. बाबिल जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म Qala से डेब्यू करने जा रहे हैं. तृप्ति डिमरी इसमें उनके अपोजिट रोल में हैं. अन्विता दत्त इसे डायरेक्ट करेंगी.

सोमवार को बाबिल खान ने कुछ कैंडिड पिक्चर्स शेयर की, जिनमें वो कुछ शूट करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपने दोस्तों का धन्यवाद भी किया.
 
बाबिल ने लिखा ये कैप्शन

बाबिल ने पोस्ट कर लिखा- मुझे आपकी बहुत याद आएगी. मेरे प्यारे दोस्त. मुंबई में मेरा एक छोटा-सा सर्कल है, कुल मिलाकर 2-3 दोस्त हैं. आप सभी ने मुझे एक अजीब जगह पर एक घर दिया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं अपना हूं. धन्यवाद. मैं आपसे प्यार करता हूं. आज मैं ड्रॉप आउट कर रहा हूं. क्योंकि मैं अब सबकुछ अभिनय के लिए दे रहा हूं. वेस्टमिंस्टर की यूनिवर्सिटी अलविदा. मैं आपसे प्यार करता हूं मेरे सबसे सच्चे दोस्त. 

फेवरेट हीरो से मिलकर खुश हुईं अनुपमा की बा, क्लास बंक कर के देखने जाती थीं फिल्में

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

 

घरेलू हिंसा से लेकर रेप तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये टीवी एक्टर्स

बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने पिता इरफान खान की मेमोरीज शेयर करते रहते हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने बहुत सारे फोटोज शेयर किए थे. बता दें कि इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था.

बाबिल को मिला दूसरा प्रोजेक्ट

इसके अलावा बाबिल को डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले दूसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है. वो डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म में दिखेंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement