scorecardresearch
 

इन हिंदी फिल्मों से प्रेरित होकर बनीं हैं हॉलीवुड की ये चर्चित फिल्में

कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में भी हैं जिसके ऑरिजनल और दमदार कंटेंट ने हॉलीवुड फिल्मों का ध्यान भी आकर्षित किया है. इसमें हिंदी भाषा के योगदान को भी हमें नहीं भूलना चाहिए जो विश्वभर में आकर्षण का केंद्र है. आइए हिंदी दिवस के मौके पर जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनसे प्रेरणा लेकर हॉलीवुड में फिल्में बनाई गईं.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

इसमें कोई दोराय नहीं है कि हिंदी सिनेमा की शुरुआत या भारत में फिल्मों की शुरुआत विदेशी फिल्मों की देखा-देखी हुई. मगर जैसे-जैसे दशक दर दशक बीतता गया इंडियन सिनेमा ग्रो करता गया. ये सच है कि आज भी कई सारी बॉलीवुड फिल्में ऐसी बन रही हैं जो हॉलीवुड या अन्य विदेशी भाषाओं की फिल्मों की कॉपी हैं मगर कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में भी हैं जिसके ऑरिजनल और दमदार कंटेंट ने हॉलीवुड फिल्मों का ध्यान भी आकर्षित किया है. इसमें हिंदी भाषा के योगदान को भी हमें नहीं भूलना चाहिए जो विश्वभर में आकर्षण का केंद्र है. आइए हिंदी दिवस के मौके पर जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनसे प्रेरणा लेकर हॉलीवुड में फिल्में बनाई गईं. 

1- अ वेडनेसडे-  साल 2008 में नसीरुद्दीन शाह की ये फिल्म रिलीज हुई थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से इस फिल्म को सराहना मिली थी. साल 2013 में महान एक्टर बेन किंग्सले की फिल्म अ कॉमन मैन रिलीज हुई. किंग्सले की इस फिल्म को नसीर की अ वेडनेसडे से इंस्पायर्ड माना जाता है.  

2-  जब वी मेट - जब वी मेट बॉलीवुड सिनेमा की शानदार रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ऐसा माना जाता है कि ये फिल्म हॉलीवुड मूवी लीप ईयर से मिलती-झुलती है. जब वी मेट का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था. फिल्म में एमी एडम्स और मैथ्यू गोडे कास्ट में शामिल थे. आज भी लोग जब वी मेट को चाव से देखना पसंद करते हैं. 

Advertisement

3- संगम- राज कपूर की ब्लाकबस्टर फिल्मों में से एक संगम से भी इंस्पायर्ड होकर हॉलीवुड में एक फिल्म बन चुकी है. संगम साल 1964  में रिलीज हुई थी और उस समय की सबसे बड़ी लव ट्राएंगल फिल्म मानी गई थी. फिल्म में राज कपूर के अलावा राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला थीं. इस फिल्म की कहानी से मिलती हुई फिल्म साल 2001 में आई  थी. अमेरिकन रोमांटिक वॉर फिल्म पियर्ल हॉर्बर में बेन एफलेक, केट बेकिनसेल र जोश हार्टनेट थे. जहां एक तरफ संगम में सिर्फ एक एक्टर ही इंडियन एयर फोर्स के पॉयलेट के रोल में होता है जबकी अमेरिकन वर्जन में दोनों हीरो पॉयलेट होते हैं.

4- विक्की डोनर- विक्की डोनर वो फिल्म थी जिसके बलबूते आयुष्मान खुराना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और एक्टर अनु कपूर को जीवनदान मिला. फिल्म बेहद यूनिक कंटेंट पर बेस्ड थी. इसमें आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर के रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और विश्व स्तर पर भी फिल्म को फेम मिला. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. माना जाता है कि इसी फिल्म से प्रेरित होकर फिल्म साल 2013 की हॉलीवुड फिल्म डिलिवरी मैन बनी थी. हालांकि यहां पर ऐसा भी माना जाता है कि ये दोनों ही फिल्में साल 2011 में आई फिल्म स्टारबक से प्रेरित थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement