scorecardresearch
 

जोधा अकबर के सेट पर लगी आग, सालों पहले ऋतिक-ऐश्वर्या ने किया था शूट

एनडी स्टूडियो का निर्माण हिंदी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने किया है. खबर है कि स्टूडियो में लगभग 12 बजे के आसपास भीषण आग लगी थी. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय बच्चन
ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई के पास करजत में स्थित एनडी स्टूडियो में आग लगने से फिल्म जोधा-अकबर के आइकॉनिक सेट का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है. एनडी स्टूडियो में लगे इस परमानेंट सेट पर को साल 2007 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म के लिए बनवाया गया था. फिल्म के बाद इसमें एकता कपूर के टीवी सीरियल जोधा आकर की शूटिंग भी 2013 से 2014 के बीच हुई थी. 

इस वजह से लगी स्टूडियो में आग

एनडी स्टूडियो का निर्माण हिंदी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने किया है. खबर है कि स्टूडियो में लगभग 12 बजे के आसपास भीषण आग लगी थी. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि स्टूडियो से जुड़े रेलवे ट्रैक में आग लगने की वजह से स्टूडियो में भी आग लगी थी. इसमें प्लाईवुड, पीओपी और दूसरा सामान जलकर खाक हो गया है. आग को काबू में पाने के लिए आसपास से कई फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया था.

केपटाउन में दिव्यांका, मुंबई में विवेक, एक-दूसरे की याद में कपल ने लिखी रोमांटिक पोस्ट

आखिरी बार हुई थी इस वेब शो की शूटिंग

साल 2008 में रिलीज हुई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर में ऋतिक रोशन ने मुगल सम्राट अकबर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोधाबाई का किरदार निभाया था. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी इस सेट को ऐसे ही रहने दिया गया था. इस सेट पर तब से अभी तक कई फिल्मों और टीवी सीरियलों को शूट किया जा चुका है. आखिरी बाद एनडी स्टूडियो के सेट पर एकता कपूर की वेब शो पौरषपुर की शूटिंग हुई थी. स्टूडियो का जलना इंडस्ट्री के लिए जाहिर तौर पर बड़ा नुकसान है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement