एक समय ऐसा था जब इमरान हाशमी को सिर्फ रोमांटिक फिल्में करने के लिए जाना जाता था. एक्टर रोमांटिक सीन और किसिंग सीन करने के लिए फेमस थे. मगर पिछले एक दशक में इमरान हाशमी ने अपने फिल्मों के चयन में बदलाव किया है. अब वे लगातार ऐसी फिल्मों में काम कर रहे हैं जिसमें कोई ना कोई सीख जरूर होती है या फिर उन फिल्मों के जरिए समाज की कड़वी सच्चाई से भी आप रूबरू होते हैं. शंघाई, घनचक्कर और व्हाए चीट इंडिया के बाद इसमें नया नाम फिल्म हरामी का भी जुड़ गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ये फिल्म पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स तक अपनी छाप छोड़ने जा रही है.
फिल्म की कहानी
फिल्म हरामी के ट्रेलर की बात करें तो इसमें मुंबई के स्ट्रीट में रहने वाले छोटे बच्चों की कहानी बताई गई है जिन्हें एकट्ठा कर एक गिरोह बनाया जाता है और उन्हें डरा-धमका कर चोरी और फरेबबाजी जैसे गलत काम कराए जाते हैं. इस गिरोह का कंट्रोल इमरान हाशमी के किरदार के हाथ में होता है जो स्वभाव से बहुत सख्त है और गिरोह का कोई भी बच्चा अगर उसके बनाए रूल्स को तोड़ता है तो ये बात वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता. कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर से ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म में ऐसे बच्चों की कहानी बताई गई है जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और इसलिए वे भ्रमित हैं और उनका इस्तेमाल कर शहर के नामी मवाली पैसा कमाते हैं.
बुसान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर
फिल्म का लेखन और निर्देशन श्याम मदिराजू ने किया है. फिल्म का निर्माण इमरान हाशमी के प्रोडक्शन हाउस ने यूएस बेस्ड प्रोडक्शन हाउस जर्म कलेक्टिव और अन्य प्रोडक्शन हाउस के साथ मिल कर किया है. इस फिल्म के जरिए रिजवान शेख ने 16 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया है. वे फिल्म में बचपन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की बात करें तो 21 अक्टूबर को बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रिमियर होगा.