हॉलीवुड के जाने माने सिंगर Ed Sheeran ने अपनी नई म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दी है. उनके नए गाने का नाम 'सफायर' है. इस गाने की वीडियो एड शीरन की तरफ से भारत के लिए एक लव लेटर है. एड शीरन पहले कई बार इंडिया के बारे में बातें कर चुके हैं. उन्होंने भारत देश की संस्कृति और म्यूजिक को लेकर अपना प्यार जताया था. अब नए गाने के वीडियो में आप एड शीरन को भारत में घूमते, अलग-अलग लोगों से मिलते, ऑटो रिक्शा की सवारी करते देख सकते हैं. उनके साथ बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं.
रिलीज हुआ एड शीरन का नया गाना
एड शीरन अपनी 8वीं स्टूडियो एल्बम रिलीज करने जा रहे हैं. इस एल्बम का नाम 'प्ले' है और 'सफायर' इसी एल्बम का एक गाना है. गाने के वीडियो में आप वेस्टर्न और पंजाबी फ्यूजन देख सकते हैं. भारत में फिल्माए इस गाने को एड शीरन ने अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में गाया है. इसके पंजाबी लीरिक्स 'चम चम चम तू सितारे वरगी' को सिंगर के मुंह से सुनकर आपको मजा ही आ जाएगा. एड शीरन ने बताया था कि गाने के पंजाबी लीरिक्स को लेकर अरिजीत सिंह ने उनकी मदद की थी. हालांकि तब ये साफ नहीं था कि इन्हें एड खुद गाएंगे या फिर अरिजीत की आवाज इसमें सुनने को मिलेगी.
वीडियो में आप एड शीरन को लोकल बस में ट्रैवल करते, लोगों के साथ कैफे में नाचते, बाहुबली के सेट्स पर घूमते, कोलकाता की हुगली नदी को निहारते, खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते और ऑटो रिक्शा में सफर करते देख सकते हैं. इस वीडियो में म्यूजिशियन ने POV स्टाइल में बनाया है. इसमें आपको एड शीरन एक शहर से दूसरे शहर जाते नजर आएंगे. वीडियो में एड शीरन, सिंगर अरिजीत सिंह के साथ घूम रहे हैं. तो वहीं शाहरुख खान के साथ अपने गाने 'सफायर' को गा रहे हैं. शाहरुख और एड की एनर्जी देखने लायक है. एड शीरन की नई एल्बम 'प्ले' सितंबर 2025 में रिलीज होगी. इस एल्बम से जुड़े तीन सिंगल गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं.