
बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अलग ही लेवल पर काम करते हैं. हिरानी ने सिर्फ 5 फिल्में बनाई हैं, मगर वो अकेले डायरेक्टर हैं जिनकी सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं. अब हिरानी अपनी नई फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान को लीड रोल में लेकर आ रहे हैं. जाहिर सी बात है, हिरानी की रेपुटेशन और इस साल शाहरुख का रिकॉर्ड देखते हुए जनता एक और ब्लॉकबस्टर की उम्मीद कर रही है.
'डंकी' का ट्रेलर हाल ही में सामने आया. शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और विक्रम कोचर जैसे दमदार कलाकार ट्रेलर में अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय करते नजर आ रहे हैं. 'डंकी' के ट्रेलर में वो सारी चीजें हैं जिनके लिए राजकुमार हिरानी पहचाने जाते हैं- सोशल ड्रामा, कॉमेडी, प्यारी सी लव स्टोरी और मैसेज. लेकिन ट्रेलर में 'डंकी' के जो सीन्स नजर आ रहे है उसमें कुछ ऐसा है जो हिरानी की फिल्मों में कभी नहीं नजर आया- हिंसा.

'डंकी' में टूटा हिरानी का अनकहा नियम
ऐसा नहीं है कि हिरानी ने कभी ये अनाउंस किया हो कि उनकी फिल्मों में वायलेंस नहीं होगी, या उन्होंने किसी इंटरव्यू में ऐसा कोई प्रण लिया हो. लेकिन हिरानी की फिल्मों में ये आज तक दिखी ही नहीं. भले उन्होंने कभी खुद न कहा हो, लेकिन कहानी को जिस तरह वो ट्रीट करते हैं, उससे यही लगता है जैसे वो इरादतन अपनी फिल्म में हिंसा से दूर रहना चाहते हैं और उन्होंने ऐसा करने का कोई अनकहा नियम बना रखा हो. लेकिन इस बार 'डंकी' में वो अपना ये नियम तोड़ रहे हैं.

'डंकी' के ट्रेलर में जब शाहरुख और उनके साथी अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर रहे हैं, वहां बॉर्डर पर तैनात आर्मी वालों से पंगे के सीन हैं. एक सीन में पानी में छुपे शाहरुख पर गोलियां चल रही हैं, तो दूसरे में शाहरुख के हाथ में एक राइफल है, जिससे वो किसी दूसरे देश के एक सैनिक को शूट कर रहे हैं.
गांधीगिरी करने वाले गैंगस्टर
हिरानी की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सबसे बड़ा सरप्राइज ही था, एक नए तरीके का गैंगस्टर. फिल्म का पहला सीन ही किडनैपिंग का है, गैंगस्टर के रोल में संजय दत्त हैं. लेकिन मजाल है कि एक तमाचा भी चला हो. मुन्नाभाई और सर्किट, गैंगस्टरबाजी में टॉप हैं ये पूरी फिल्म में आपको पता चलता रहता है मगर हर बार बिना वायलेंस के. फिल्म में मुन्ना का सबसे 'गैंगस्टर मोमेंट' गोली-गाली के बिना आया था. जब डीन अस्थाना ने अपनी कुल जमा सभ्यता-सज्जनता से गुस्सा काबू करते हुए पूछा, 'क्या मैं पूछ सकता हूं ये सब क्या चल रहा है?' और मुन्ना ने सीधे मुंह, फ्लैट एक्सप्रेशन के साथ कह दिया- 'नहीं'. घातक... घनघोर घातक वार था ये!

यहां तक तो फिर भी ठीक था, मगर इसके सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में तो हिरानी का ये गैंगस्टर गांधीगिरी करने निकल पड़ा. शांति का मैसेज देने वाले महात्मा गांधी को इस बार मुन्नाभाई ने नए तरीके से डिस्कवर किया. फिल्म में एक बार मुन्नाभाई ने थप्पड़ चलाया जरूर, मगर वहां टेक्निकल समस्या थी. उस बेचारे गैंगस्टर को पता ही नहीं था कि एक गाल पर थप्पड़ के बदले दूसरे गाल पर थप्पल खा चुकने के बाद आगे क्या करना है!

बिन हथियार अत्याचार
दुनिया के सबसे शांतिप्रिय गैंगस्टर्स की दुनिया दिखाने के बाद, हिरानी ने '3 इडियट्स' में हिरानी 3 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की कहानी लेकर आए. ये सच है कि वायरस उर्फ वीरू सहस्त्रबुद्धि के पैंतरे झेलने से अच्छा स्टूडेंट अपना गला कुर्बान करना पसंद करेगा. लेकिन हिरानी ने इस बार भी शांति से ही मामला मैनेज कर लिया. मगर हिरानी के लेवल के हिसाब से '3 इडियट्स' में एक काफी हिंसक सीन था, जहां बोमन ईरानी छतरी से आमिर खान को मार रहे थे!

'पीके' में हिरानी ने आमिर को एलियन बना दिया और धर्म-कर्म के तमाम फंडे चैलेंज करवा दिए. मगर ये हिरानी ही कर सकते थे कि ये काम भी उन्होंने बड़े शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया. सिनेमा के इतिहास में शायद एकमात्र फिल्ममेकर हिरानी ही हैं, जिसका एलियन भी धरती पर बिना धरती पर कोई कलह-क्लेश किए बिना वापस लौट गया. वरना, सिनेमा में जब-जब कोई एलियन धरती पर उतरा है, बिना मार-कुटाई-लड़ाई करवाए वापस गया ही नहीं!

संजय दत्त के साथ काम कर चुके हिरानी ने, उनकी ही जिंदगी की कहानी दिखाते हुए 'संजू' बनाई. संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर थे और इस फिल्म में भी कहीं कोई गोली-गंडासा नहीं चला. डायरेक्टर के तौर पर हिरानी जिस तरह हिंसा को अपनी फिल्म में गायब ही रखते हैं, वो उनका ट्रेडमार्क है. वरना, मेडिकल कॉलेज वाली लाइफ से पहले के सीन में कोई भी दूसरा फिल्ममेकर मुन्नाभाई को बड़ा गैंगस्टर दिखाने के लिए एक-आधे एक्शन सीन का सहारा ले लेता. और कमाल ये होता कि ऑडियंस के तौर पर हम भी नहीं चौंकते. मगर हिरानी, हिरानी ही हैं और वो कहानी को अपने अंदाज में ही कहते हैं.
20 साल और 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब पहली बार हिरानी ने 'डंकी' में किसी तरह की हिंसा दिखाई है. यकीनन उन्होंने कहानी में इसके पीछे का जेनुइन कारण भी दिया होगा. मगर राजकुमार हिरानी की फिल्म में गोली चल जाना, एक दुर्लभ सिनेमेटिक मोमेंट है. 'डंकी' के ट्रेलर में हिरानी ने कहानी का माहौल दिखाया है लेकिन कनफ्लिक्ट छुपा गए हैं. 21 दिसंबर को थिएटर्स में ही पता चलेगा कि 'डंकी' में हिरानी और किस-किस तरह जनता को सरप्राइज करेंगे.