scorecardresearch
 

अभिनय के दम पर राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं दिव्या दत्ता, ऐसा है फिल्मी करियर

दिव्या दत्ता ने साल 1994 में अपना डेब्यू किया था. वे फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना में नजर आई थीं. दिव्या में टैलेंट की तो भरमार थी ही, उनकी भाषाओं पर भी कमाल की पकड़ थी.

Advertisement
X
दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार होते हैं जो वैसे तो काफी टैलेंटेड होते हैं, लेकिन फिर भी वे ज्यादातर सह कलाकार की भूमिका में ही नजर आ पाते हैं. वे सह कलाकार के तौर पर ही दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाते हैं. राजपाल यादव, विजय राज जैसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने बतौर सह कलाकार खूब नाम कमाया है. लेकिन जब भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों में सह कलाकार की बात की जाती है तो दिव्या दत्ता का नाम काफी ऊपर आता है. दिव्या 25 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.

दिव्या ने जीता नेशनल अवॉर्ड

दिव्या दत्ता ने साल 1994 में अपना डेब्यू किया था. वे फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना में नजर आई थीं. दिव्या में टैलेंट की तो भरमार थी ही, उनकी भाषाओं पर भी कमाल की पकड़ थी. एक्ट्रेस हिंदी के अलावा, पंजाबी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. दिव्या ने फिल्मों में लीड रोल तो कम निभाया, लेकिन बतौर सह कलाकार ही उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उन्हें बस देखता रह गया. दिव्या ने अपने डेब्यू के 14 साल बाद वो मुकाम हासिल किया जिसके सपने हर कलाकार देखता है. एक्ट्रेस को फिल्म इरादा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अब वैसे तो सेलेब्स को कई अवॉर्ड मिलते हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड की अहमियत अलग ही होती है.

Advertisement

वैसे जिस दिव्या दत्ता को उनकी अदाकारी के लिए पसंद किया जाता है, एक जमाने में उन्होंने मॉडलिंग भी की है. जी हां, वे टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग भी किया करती थीं. इस सब के अलावा दिव्या ने डबिंग तक की है. उन्होंने एक्ट्रेस लीसा रे के लिए हिंदी में डबिंग की थी. उस दौर में लीसा की हिंदी ज्यादा अच्छी नहीं थी, ऐसे में दिव्या से मदद मांगी गई थी. 

अमिताभ की बड़ी फैन

बताया जाता है कि दिव्या को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वे अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करती थीं. उनके गाने खइके पान बनारसवाला पर दिव्या खूब झूमा करती थीं. वे उस गाने पर डांस कर ही एक्टिंग करना भी सीखी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि गाने के दौरान अपने होठों को लाल करने के लिए लिप्स्टिक का इस्तेमाल किया करती थीं. उस गाने पर डांस करते-करते ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा लिए. अब आज दिव्या ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ओटीटी दुनिया में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. एक्ट्रेस को स्पेशल ऑप्स और होस्टेजेस 2 में देखा जा चुका है.
 

Advertisement
Advertisement