बिग बॉस 14 के घर में अली गोनी दोबारा एंट्री लेने के बाद से राहुल वैद्य के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं. घर में दोनों मिलकर मस्ती करते तो दिखते ही हैं, साथ ही टास्क के दौरान दोनों एक साथ प्लानिंग भी करते हैं. घर में अली गोनी अब जैस्मिन भसीन के साथ नहीं राहुल वैद्य के साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं. इस बीच दोनों घर की शांति भंग करने के लिए भी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस वजह के चलते ही राहुल वैद्य और एली गोनी को घरवालों ने सजा भी दे दी है.
अली-राहुल को हुई जेल
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क के बाद जब दो लोगों को जेल भेजने की बारी आई तो घरवालों ने आपसी सहमति से अली गोनी और राहुल वैद्य का ही नाम लिया. घरवालों को लगा कि जेल में जाकर ये दोनों शांत रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जेल में बंद होने के बाद भी अली गोनी और राहुल वैद्य जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. दोनों की जेल में बैठे हुए फोटो भी सामने आई है.
EXCLUSIVE Jail in The House
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 24, 2020
According to Bigg Boss Reentered HMs Aly, Nikki, Rahul are using Unfair Advantage. Hence sent them in jail. Vikas is safe being Captain
They will also perform duties by sending 1 out of jail
ट्विटर ले रहा चुटकी, चल रहा घमासान
साथ ही अली और राहुल वैद्य को जमकर ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा. ट्विटर पर #Pappu ट्रेंड हो रहा है. राहुल वैद्य को हेटर्स पप्पू कह रहे हैं और अली गोनी गुंडा. दोनों के जेल जाने पर खुशी जताई जा रही है और खूब मजाक भी बनाया जा रहा है. वहीं राहुल वैद्य के फैन्स #RahulIsTheBest हैशटैग चला रहे हैं. बता दें कि अली गोनी की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद जैस्मिन भसीन का गेम तो खराब ही हुआ है. साथ ही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती में भी दरार आई है.
Pappu Sidekick wanted to become captain by manipulating HMs; AlyGonda kept backstabbing RubiNav behind their back! Both end up in 👇
— Rachit (@rachitmehra91) December 23, 2020
SWEET KARMA😂😂😍😍#BB14 #BiggBoss14 #RubinaIsTheBoss pic.twitter.com/Pbuy536CRw
Do watch this video of Rafool aka Pappu 😝
— Vinci #TeamRubina (@vinci1203) December 23, 2020
#RubinaIsTheBoss #BB14 #BiggBoss14 https://t.co/8w7Cj328cc
He's #Pappu & Jealous!#RubinaIsTheBoss https://t.co/boBHeLEOu0
— Koly Akter (@KolyAkt97384526) December 24, 2020
वैसे अब बिग बॉस के घर में भूत की एंट्री भी हो चुकी हैं. नए प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत में जुली नाम की भूतनी घुस गई हैं. राखी जबसे बिग बॉस के घर में आई हैं उन्होंने जनता का खूब मनोरंजन किया है लेकिन अब वह एंटरटेन नहीं बल्कि घरवालों और दर्शकों को डराने में लग गई हैं. राखी अचानक से अजीब हरकतें करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर राखी की अजीब हरकतों वाला वीडियो वायरल हो रहा है.