भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों में अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों का दिल लूट चुकी हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब आम्रपाली के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि आम्रपाली ने सिंपल सलवार सूट पहनकर भी कटरीना कैफ के हिट गाने टिप टिप बरसा पानी में फैंस को दीवाना बना दिया है.
वीडियो में आम्रपाली डार्क शेड का सलवार सूट पहने, जुल्फें लहराते गाने की धुन पर चलती नजर आईं. स्टाइल से वॉक करते हुए उन्होंने कैमरे पर देखकर आंख भी मारा. उनकी ये कातिलाना निगाहें फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा रही हैं. इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है. इस लाइक नंबर से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक आम्रपाली को चाहने वालों की कमी नहीं है.
Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में जाने से इस एक्टर का इंकार, बोले 'मैं नहीं आ रहा ब्याह में'
निरहुआ के अपोजिट किया डेब्यू
आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के अपोजिट पेयर की गई थीं. अपनी पहली ही फिल्म से आम्रपाली भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों पर छा गई थीं. उनकी फिल्मों का क्रेज इस कदर बढ़ा कि आज, आम्रपाली की एक साधारण सी तस्वीर पर भी लाखों लाइक्स आते हैं.
Gadar 2 शुरू, तारा सिंह-सकीना के लुक में नजर आए सनी देओल-अमीषा पटेल
सात फेरे-मायका में किया है काम
उन्होंने हिंदी सीरियल्स में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वे रहना है तेरे पलकों की छांव में सीरियल में सुमन के रोल में नजर आई थीं. यह शो 2009 में रिलीज हुआ था. इसके बाद आम्रपाली ने सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रोशन और फियर फाइल्स में भी अपने अभिनय के हुनर को पेश किया. हिंदी सीरियल्स में काम करने के बाद ही आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.