scorecardresearch
 

पिता के निधन से टूटे 'तेरी मिट्टी' गाने वाले बी प्राक, लिखा- सुन्न हूं, बिखर गया हूं

बी प्राक की इस इमोशनल पोस्ट से उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. फैंस और सेलेब्स बी प्राक को सांत्वना दे रहे हैं. अक्षरा सिंह, अफसाना खान, गिप्पी ग्रेवाल समेत कई सेलेब्स ने बी प्राक के पिता के निधन पर दुख जताया है. बी प्राक के फैंस दुआ कर रहे कि वो जल्द इस गम से बाहर निकल पाएं और जिंदगी में आगे की तरफ बढ़ें.

Advertisement
X
बी प्राक अपने पिता के साथ
बी प्राक अपने पिता के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बी प्राक के पिता का निधन
  • सिंगर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

पॉपुलर पंजाबी सिंगर बी प्राक अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों का सामना कर रहे हैं. बी प्राक ने पहले अपने चाचा को खोया और अब सिंगर ने अपने पिता को खो दिया है. पिता को खोने के गम में डूबे बी प्राक ने सोशल मीडिया पर पिता की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

बी प्राक के पिता का निधन, लिखा- मिस यू डैडी

बी प्राक ने पिता संग अपनी पुरानी फोटो शेयर कर इंस्टा पर लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं सुन्न हूं. मैं टूट कर बिखर गया हूं. पहले चाचा और अब आप चले गए. मैं आपको बहुत याद करता हूं डैडी. मेरे हर गाने पर आपका रिएक्शन और आंखों में मेरे लिए वो खुशी के आंसू. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. अब मैं आपको बहुत मिस करने वाला हूं. हमेशा अपनी आशीर्वाद मुझ पर और परिवार पर रखना. RIP डैडी, RIP लेजेंड.

Anil Kapoor के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने किया विश, बताया 2060 में कैसे दिखेंगे दोनों
 

बी प्राक की इस इमोशनल पोस्ट से उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. फैंस और सेलेब्स बी प्राक को सांत्वना दे रहे हैं. अक्षरा सिंह, अफसाना खान, गिप्पी ग्रेवाल समेत कई सेलेब्स ने बी प्राक के पिता के निधन पर दुख जताया है. बी प्राक के फैंस दुआ कर रहे कि वो जल्द इस गम से बाहर निकल पाएं और जिंदगी में आगे की तरफ बढ़ें.

Advertisement

Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

अपने म्यूजिक से लोगों के दिलों में सीधे उतरने वाले सिंगर बी प्राक की दुनिया दीवानी है. बी प्राक के म्यूजिक वीडियो और सिंगल रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. बी प्राक खुद में एक ब्रैंड हैं. पिछले दिनों बी प्राक का गाना फिलहाल 2 रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया. बी प्राक पंजाब में पहले से काफी पॉपुलर हैं. उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म केसरी से पहचान मिली. केसरी के गाने तेरी मिट्टी को गाकर बी प्राक ने इस गाने को अमर कर दिया. गाने के साथ साथ बी प्राक भी देशभर में हिट हो गए.

 

Advertisement
Advertisement