आयुष्मान खुराना एक बार फिर फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हैं. प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' को अपनी रिलीज डेट मिल गई है. आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' की अगले साल थिएटर में रिलीज होने वाली है.
इस दिन रिलीज होगी 'डॉक्टर जी'
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' 17 जून 2022 को रिलीज होगी. मेकर्स रिपब्लिक डे वीकेंड पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान को पहली बार रकुल और शेफाली शाह के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना गाइनकॉलजिस्ट की भूमिका निभाते दिखेंगे.
जब सात महीने के बेटे को छोड़ हनीमून पर गए Ayushmann-Tahira, प्लेन में किया रोमांस
हैट्रिक मारेंगे आयुष्मान?
'डॉक्टर जी' से पहले आयुष्मान खुराना, जंगली पिक्चर्स के साथ 'बरेली की बर्फी' (2017) और 'बधाई हो' (2018) जैसी फिल्में कर चुके है. उम्मीद की जा रही है कि आयुष्मान और जंगली पिक्चर्स दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से हैट्रिक मारने के लिए तैयार हैं. अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, 'डॉक्टर जी' एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा है, जिसके सह-लेखक सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत हैं.
जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे कहती हैं, "फिल्म के लेखक - सुमित, सौरभ और विशाल ने अनुभूति के साथ मिलकर 'डॉक्टर जी' की एक शानदार स्क्रिप्ट तैयार की है जिसे अनुभूति ने एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. हम इसे अगले साल 17 जून को सिनेमाघरों में लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते है."
आयुष्मान खुराना ने रिलीज किया 'Action Hero' का टीजर, पहली बार एक्शन मोड में आएंगे नजर
अनुभूति कश्यप, जो फिल्म के साथ फीचर निर्देशन की शुरुआत कर रही हैं, कहती हैं, “फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ, हम अब फिल्म को सिनेमाघरों के लिए तैयार करने के लिए कमर कस रहे हैं. मैं आयुष्मान, रकुल, शेफाली, जंगली और 'डॉक्टर जी' की पूरी टीम के साथ काम करने का मौका पाकर वास्तव में खुश हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे और यह स्क्रीन पर भी दिखाई देता है. यह एक समृद्ध अनुभव रहा है. मैं दर्शकों के लिए फिल्म पेश करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं."