सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अली खान एक्ट्रेस काजोल संग दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो फिल्म बेखुदी के दौरान का है. कहा जाता है कि वीडियो को फिल्म के मुहूर्त के दिन शूट किया गया था. क्लिप में, 17 साल की काजोल और 21 साल के सैफ अली खान फिल्म के गाने 'मुझे क्या पता तेरा घर' में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सैफ-काजोल का वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में अगर हम सैफ अली खान के लुक्स को उनके बेटे इब्राहिम अली खान से मिलाए तो वे उनकी हू-ब-हू कॉपी लग रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर उनके फैंस भी काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. दोनों की तुलना करते हुए सभी यूजर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "सैफ काफी क्यूट लग रहे हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "इब्राहिम बिलकुल सैफ की तरह लगते हैं" इसके अलावा कई यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया तो कई ने फायर इमोजी बनाई. इस वीडियो में सैफ और काजोल की जोड़ी वाकई कमाल की लग रही है. आपको बता दें काजोल ने इसी फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
आपको बता दें सैफ ने फिल्म बेखुदी की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. उनकी जगह कमल सदाना ने ले ली थी. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इस बात का खुलासा भी किया था. उन्होंने कहा, "चाहत की राहों में क्यों इतना डरती है' गाने के दौरान आंसुओं वाले एक्सप्रेशंस रखने थे, लेकिन उनके लिए ये एक्सप्रेशंस इतने आसान न थे, क्योंकि चाहत की राहों से लेकर क्यों इतना डरती है' लाइन पर पहुंचते-पहुंचते उनके चेहरे का हावभाव पूरा बदल जाता."
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
बॉलीवुड में जल्द करेंगे इब्राहिम डेब्यू
इब्राहिम अली खान भी अपने माता-पिता और बहन सारा की तरह एक्टिंग की दुनिया में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि इब्राहिम अपने एक्टिंग करियर के लिए पूरी तरह तैयार लगता है. और हो भी क्यों ना? मैं चाहूंगा कि मेरे सारे बच्चे इसी पेशे में रहें. काम करने के लिहाज से ये बेस्ट क्षेत्र है."