सोशल मीडिया पर अरसलान अपने काम को लेकर कम बल्कि सुजैन संग रिलेशनशिप को एक लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. सुजैन की बॉन्डिंग पर अरसलान ने बताया कि वे और सुजैन एक अच्छे दोस्त हैं.
अरसलान ने बताया है कि उनकी और सुजैन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुआ था. वहीं अचानक से दोस्ती हो गई और अब हम अक्सर दोस्तों संग वेकेशन के लिए जाते रहते हैं. अरसलान, सुजैन को एक अच्छा ह्यूमन बीइंग भी मानते हैं.
शकीरा के गाने पर Palak Tiwari का डांस, फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर
बिग बॉस फेम अली गोनी के भाई को कई मौके पर सुजैन संग स्पॉट किया गया है. खबरें यह भी थी कि ये कथित कपल इसी हफ्ते वेकेशन मनाकर वापस मुंबई लौटा है. पैपाराजी के कैमरे में इन दोनों को कुछ ही वक्त के अंतराल में कैद किया गया है.
Janhvi Kapoor से पैपराजी का सवाल, विक्की की शादी में जाओगी? मिला ये जवाब
तमाम तरह की अटकलों के बीच केवल दोस्त बता रहें अरसलान को सुजैन की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. अक्टूबर के महीने में गोवा में ऑर्गनाइज की गई इस पार्टी में अरसलान की मौजूदगी उनके स्पेशल होने का सबूत देती हैं. हालांकि इस पर भी अरसलान ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है, फ्रेंड्स संग बस बर्थडे सेलिब्रेशन था.
अरसलान के लेटेस्ट तस्वीरों व पोस्ट पर सुजैन अक्सर कमेंट करती रहती हैं, जो कहीं बार फैंस का ध्यान अपनी खींच ही लेता है. सुजैन ने सुपरस्टार रितिक रौशन से 14 साल की शादी को 2014 में खत्म कर लिया था. रितिक और सुजैन को दो बेटे ह्रदान और रेहान है.
ये भी पढ़ें