scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने पूरी की 17वीं फिल्म 'कुत्ते', पुराने लुक में आकर दिखे खुश

एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी 17वीं फिल्म की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की और फिल्म के डायरेक्टर को शुक्रिया भी किया. साथ ही वे अपना पुराना लुक वापस पाकर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' की शूटिंग पूरी
  • विशाल भारद्वाज के बेटे ने किया है निर्देशन

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर जब शुरुआत में आए थे तो सभी को ऐसा लगता था कि उनका करियर ज्यादा बढ़िया नहीं जाएगा. अभी भी अर्जुन ने कोई बहुत बड़ा कमाल तो नहीं किया है मगर फिल्मों में अपने कैरेक्टर्स से फैंस के मन में एक पॉजिटिव इम्पैक्ट जरूर क्रिएट किया है. वे आमतौर पर मेनस्ट्रीम रोल्स ही करते हैं और उनकी पर्सनालिटी पर कॉमर्शियल फिल्में ही सूट भी करती हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी 17वीं फिल्म की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की और फिल्म के डायरेक्टर को शुक्रिया भी किया. 

वापस पुराने लुक में आए अर्जुन

अर्जुन कपूर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपना लुक वापिस पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल फिल्म के लिए उन्होंने मूंछे बढ़ाई थीं और उन्हें बड़ी मूंछे अच्छी नहीं लगतीं. अब जब शूटिंग खत्म हो गई है तो अर्जुन कपूर अपने पुराने लुक में वापस आ गए हैं. उन्होंने वीडियो में इस फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और अपने करियर पर भी बातें कीं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- आज मैं 17 फिल्में पुराना हो गया हूं. मेरे अब तक के सफर में मैंने जितने भी कैरेक्टर्स प्ले किए हैं मुझे एक क्रिएटिव प्रॉसेस से होकर गुजरना पड़ा है जो काफी लाभदायक है. @aasmaanbhardwaj और उनकी पूरी टीम के साथ काम करना एक अच्छा फन था. आपके शानदार दिमाग को करीब से देखना अच्छा रहा. मुझे भरोसा है कि आप एक दिन ऐसी फिल्म बनाओगे जिसे देखकर लोग चकित रह जाएंगे. जो अलग दुनिया इस फिल्म के जरिए आपने बनाई है मैं उसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता. #Kuttey मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी. अब अगली फिल्म की तकफ बढ़ते हैं. 

Advertisement


वैलेंटाइन डे पर Arjun Kapoor के साथ Malaika Arora ने ऐसी क्या हरकत की, जिसपर अब हो रहा अफसोस

विशाल भारद्वाज के बेटे कर रहे निर्देशन

इस मूवी से जुड़े अपडेट्स अर्जुन कपूर वक्त-वक्त पर शेयर करते रहते हैं. फिल्म में अर्जुन के अपोजिट राधिका मदान नजर आएंगी. इसके अलावा इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह, तबु और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की वजह से फैंस की एक्साइटमेंट डबल है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement