scorecardresearch
 

'एनिमल' पर विवाद, वायरल हुए खान्स के पुराने बयान, मनोज बाजपेयी ने किया सपोर्ट

रणबीर सिंह की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में जमकर चल रही है. जहां लोग रणबीर कपूर के काम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं फिल्म की बहुत तीखी आलोचना भी की जा रही है. इसपर 'महिला विरोधी' होने का आरोप लगाया जा रहा है. इस पूरी बहस में अब लोग शाहरुख, सलमान, आमिर और मनोज बाजपेयी के बयानों के सहारे बहस कर रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी
शाहरुख खान, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' जनता में जबरदस्त पॉपुलर हो रही है. एक तरफ फिल्म चार ही दिन में 400 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. दूसरी तरफ फिल्म के कंटेंट को लेकर तगड़ी बहस छिड़ चुकी है. 'एनिमल' में वांगा के स्टोरीटेलिंग स्टाइल को बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स और फिल्म क्रिटिक्स ने 'महिला विरोधी' और 'अति हिंसक' बता रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज भी 'एनिमल' का विरोध कर रहे हैं और सिंगर-एक्टर स्वानंद किरकिरे ने तो ये तक कह डाला कि ये 'भारतीय सिनेमा के गौरवशाली इतिहास को शर्मिंदा कर रही है.' 

वांगा की फिल्म को लेकर इस तरह के विवाद पहली बार नहीं हो रहे. 2019 में जब उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज हुई थी, तो उसपर भी 'महिला विरोधी' होने और 'टॉक्सिक मर्दानगी' को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म का बचाव करते हुए संदीप वांगा ने जो बयान दिया, उसने आग में घी का काम किया था. वांगा ने कहा था कि दो लोगों में अगर 'थप्पड़ मारने और गालियां देने लायक आजादी' नहीं हैं, तो उनके हिसाब से वहां प्यार नहीं है. इसके बाद तो वांगा और फिल्म दोनों की और आलोचना हुई. हालांकि इससे फिल्म की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ा और ये 350 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ 2019 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी. 

'एनिमल' के कंटेंट पर चल रही इस बहस में अब लोग बॉलीवुड स्टार्स के पुराने बयान खोज-खोजकर लाने लगे हैं, जिनमें उन्होंने महिलाओं को गलत तरीके से पेश करने वाली और हिंसक फिल्मों पर अपनी राय दी है. इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के तीनों खान्स से लेकर मनोज बाजपेयी तक के वीडियो वायरल होने लगे हैं. 

Advertisement

शाहरुख ने महिला किरदारों पर सेट किया था ये पैमाना 

शाहरुख खान के वीडियो के जरिए कई लोग सोशल मीडिया पर ये राय दे रहे हैं कि फिल्म में महिला किरदारों को किस तरह दिखाया जाना चाहिए. इस वीडियो में शाहरुख ने कहा था कि महिलाओं को सही तरीके से फिल्मों में नहीं दिखाया जाना उनके लिए एक पर्सनल इशू है. शाहरुख ने कहा था, 'मैं कभी एक्टर या प्रोड्यूसर के तौर पर ऐसी फिल्म नहीं करूंगा. आप नॉटी हो सकते हैं, स्वीट हो सकते हैं, कुछ जोक्स कर सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म में एक महिला का किरदार बहुत टॉप लेवल पर ट्रीट किया जाना चाहिए.'

आमिर ने फिल्ममेकर्स से की थी जिम्मेदारी की अपील 
आमिर खान ने फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारी पर बात करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि 'कुछ इमोशंस होते हैं जिन्हें दर्शकों में पैदा करना बहुत आसान हैं. इनमें से एक है हिंसा और दूसरा है सेक्स. तो वो डायरेक्टर्स जो कहानी कहने में, इमोशन दिखाने में, सिचुएशन क्रिएट करने में बहुत टैलेंटेड नहीं होते... वो अपनी फिल्मों को चलाने के लिए वायलेंस और सेक्स पर बहुत निर्भर रहते हैं.' 

उन्होंने कहा कि जो लोग सिनेमा में हैं, वो फिल्मों की मैसेजिंग के लिए नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं. आमिर आगे बोले, 'बहुत नहीं तो थोड़ा ही, हमें जिम्मेदार होना चाहिए कि जो दर्शक, जो यंगस्टर हमारी फिल्में देख रहे हैं उनके दिमाग पर यकीनन असर पड़ता है. तो हमें फिल्में बनाते हुए ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि कोई ऐसी चीज नहीं दिखाएं जिससे बुरा असर हो आने वाली जेनरेशन पर.' लेकिन आमिर का ये इंटरव्यू 'गजनी' रिलीज होने से पहले का है. और 'गजनी' आमिर की वो फिल्म थी, जिसे हिंसा के लिए बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

 

मनोज बाजपेयी ने किया था 'कबीर सिंह' का बचाव  
'एनिमल' के पक्ष में कई सोशल मीडिया यूजर्स मनोज बाजपेयी के एक पुराने इंटरव्यू का क्लिप भी शेयर कर रहे हैं. फिल्म मेकर की नैतिक जिम्मेदारी के सवाल पर, मनोज बाजपेयी ने 'कबीर सिंह' को डिफेंड करते हुए जवाब दिया था. अपने इंटरव्यूज में आम तौर पर बहुत शांत दिखने वाले मनोज ने, इस सवाल का पर अपना जवाब काफी सख्ती से रखा था. उन्होंने तुरंत कहा, 'कैसी जिम्मेदारी? जिन फिल्मों से आप सहमत नहीं होते, फिल्ममेकर को लगता है कि वो उस कहानी को बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा है. उन्हें उनकी कहानी कहने दीजिए, उनपर अपनी नैतिकता का बोझ मत डालिए. ' 

संदीप रेड्डी वांगा की पिछली लीड किरदार के पक्ष में मनोज ने कहा, 'कबीर सिंह मेरे लिए इसी समाज का एक हिस्सा है. वो जैसा है, आप उसे देखना चाहते हैं तो ठीक है. आप उसे नहीं देखना चाहते तो मत देखिए. जैसे ही आप उसपर अपनी नैतिकता का बोझ डालते हैं, तो हमें भी तैयार रहना चाहिए कि बहुत सारा कंटेंट जो समाज के दूसरे तबकों की नैतिकता पर खरा नहीं उतरता, वो उसे लेकर हमपर उंगलियां उठाएंगे. क्या हम इसके लिए तैयार हैं?'

Advertisement

मनोज ने आगे कहा, 'एक ऐसे समाज में जहां आप सभी के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं, आप फिल्मों की, किरदारों की आलोचना कर सकते हैं. आप जब लिख रहे हैं तो अपना पॉइंट ऑफ व्यू रख सकते हैं, लेकिन ये कहना कि ऐसी फिल्म नहीं बननी चाहिए एक गलत उदाहरण सेट करता है.'

सलमान ने अपने किरदार के बर्ताव को ही बताया गलत 
'टॉक्सिक मर्दानगी' दिखाने वाले लीड किरदारों की बात होते ही, लोग 'तेरे नाम' के राधे भैया को जरूर याद करते हैं. लेकिन इस किरदार को निभाकर फैन्स के फेवरेट बने सलमान खान ने ये साफ माना था कि वो राधे भैया के तौर-तरीकों से इतना परेशान थे कि 'तेरे नाम' करते हुए वो डर गए थे. 'आप की अदालत' में सलमान ने कहा था कि फिल्म करते हुए उन्हें समझ आ गया था कि इस किरदार को लेकर प्रमोशन पर निकलते समय उन्हें जनता से क्या कहना है. 

सलमान ने बताया, 'मैंने फैसला कर लिया था कि जब मैं पिक्चर के प्रमोशन पर जाऊंगा तो सबको बोलूंगा कि फिल्म जरूर देख लेना, लेकिन इस कैरेक्टर को कभी फॉलो मत करना, ये लूजर कैरेक्टर है.' उन्होंने आगे कहा, 'बालों के हेयरस्टाइल, कपड़ों तक की फॉलोइंग ठीक है लेकिन उसकी पर्सनालिटी को फॉलो करना बहुत गलत हो जाता. मैं डर रहा था कि आवाम उसको न अपना ले.' 

Advertisement

खुद शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह' की आलोचना पर जवाब देते हुए कहा था कि 'कबीर सिंह वो आदमी है जिसके बारे में फिल्म है और वही आदमी समस्या भी है. वो कहानी का नायक और खलनायक खुद ही है.' लेकिन उन्होंने डायरेक्टर वांगा की तरह हीरो के बर्ताव को जस्टिफाई करने की कोशिश नहीं की. 

'एनिमल' से दोबारा शुरू हुई ये बहस कहां जाकर रुकेगी, ये तो कोई नहीं जानता. संदीप रेड्डी वांगा इस बार अपने किरदार के बर्ताव पर क्या कहते हैं और रणबीर कपूर का इस पर क्या जवाब होगा, ये भी वक्त ही बताएगा. मगर फिलहाल ये तय है कि दर्शक 'एनिमल' पर दिल खोलकर मेहरबान हैं और डेढ़ करोड़ फुटफॉल्स के साथ 425 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कमा चुकी ये फिल्म अभी कई दिन थिएटर्स में इसी अंदाज में चलती रहेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement