scorecardresearch
 

हेरा फेरी 3 पर गहराया विवाद, परेश रावल को कहा गया 'अनप्रोफेशनल', को-एक्ट्रेस बोली- गलत है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष परेश रावल संग 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम कर चुकी हैं. पायल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश के अक्षय कुमार के साथ चल रहे विवाद के बीच कहा है वो उनके साथ काम कर चुकी हैं और वो उन्हें एक बहुत ही पेशेवर और ईमानदार एक्टर मानती हैं.

Advertisement
X
परेश रावल, पायल घोष
परेश रावल, पायल घोष


हेरा फेरी 3 से एग्जिट लेने के बाद परेश रावल डिस्कशन का हॉट टॉपिक बन गए हैं. फिल्म का प्रोमो शूट कर लेने के बाद इसे छोड़ने के फैसले को अनप्रोफेशनल तक कहा जा रहा है. ऐसे में उनका सपोर्ट करते हुए को-एक्ट्रेस पायल घोष ने कहा है कि परेश सर अनप्रोफेशनल हो ही नहीं सकते. उनका मानना है कि ऐसे सीनियर एक्टर के लिए इस तरह की बातें करना सही नहीं है. इतने साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद परेश को अनप्रोफेशनल कहा जाना गलत है.  

को-एक्ट्रेस ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष परेश रावल संग 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम कर चुकी हैं. पायल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश के अक्षय कुमार के साथ चल रहे विवाद के बीच कहा है वो उनके साथ काम कर चुकी हैं और वो उन्हें एक बहुत ही पेशेवर और ईमानदार एक्टर मानती हैं.

पायल ने बॉलीवुड बबल से कहा, "मैं 'हेरा फेरी 3' के विवाद की गहराई से जानकारी नहीं रखती, इसलिए इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा. लेकिन मीडिया में जो खबरें आ रही हैं कि परेश रावल अनप्रोफेशनल हैं, वो मुझे बिल्कुल एक्सेप्ट नहीं है. मैंने उनके साथ 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम किया है और उनकी वर्कफॉर्म को करीब से देखा है. मैं पूरे विश्वास से कह सकती हूं कि वो बेहद पेशेवर और डेडिकेटेड एक्टर हैं."

Advertisement

सपोर्टिव हैं परेश

उन्होंने आगे कहा, "मेरी राय छोड़िए, क्या आप सोचते हैं कि अगर वो अनप्रोफेशनल होते तो इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक पाते? मुझे लगता है कि इस मामले में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है. लेकिन मीडिया में जो ये नैरेटिव चल रहा है कि परेश रावल अनप्रोफेशनल हैं, वो मुझे बिल्कुल गलत लगता है. वो सबसे विनम्र और सहयोगी सीनियर एक्टर हैं जिनके साथ काम करना एक सौभाग्य की बात है. मैं आशा करती हूं कि ये सारा विवाद जल्द ही सुलझ जाए."

मालूम हो कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब खबरें सामने आईं कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश रावल पर 'हेरा फेरी 3' को बीच में छोड़ने और अनप्रोफेशनल व्यवहार का आरोप लगाते हुए ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है. हालांकि, परेश रावल की कानूनी टीम ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि फिल्म के लिए कोई ऑफिशियल स्क्रिप्ट, कॉन्ट्रैक्ट या क्लेरिटी नहीं थी, जिससे परेश रावल पर कोई लीगल रोक नहीं थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement