scorecardresearch
 

'गरीबों की आलिया भट्ट' कहे जाने पर खुद को कैसे संभाला? 10 साल में डीकोड की आवाज, चांदनी ने बताया अनुभव

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की मिमिक्री करते हुए डिजिटल क्रिएटर चांदनी के वीडियोज से तो आपका सामना जरूर हुआ होगा. चांदनी की इन वीडियोज को फैंस के साथ-साथ खुद आलिया भट्ट का भी प्यार मिला है. चांदनी से उनके कॉन्टेंट क्रिएशन और पर्सनल लाइफ पर हमने बातचीत की है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट-चांदनी
आलिया भट्ट-चांदनी

सोशल मीडिया पर ऐसे कई इंफ्लूएंशर्स रहे हैं, जिन्होंने काफी कम समय में फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन्हीं लिस्ट में चांदनी का नाम भी शुमार है. चांदनी उस वक्त लाइमलाइट में आई थी, जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी चल रही थी. आलिया को मिमिक कर बनाए गए चांदनी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे थे. यहां तक की इन वीडियोज खुद आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे सेलिब्रिटीज तक का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चांदनी हमसे अपनी इस जर्नी पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं. 

आलिया की वॉइस को डी-कोड करने में लगे दस साल
मैं रोजाना आलिया भट्ट के वीडियोज घंटे-भर देखती हूं. मैं नोटिस करती हूं कि वो बात करते वक्त कहां पॉज लेती है, किस समय स्माइल करती है, उनका वॉइस टोन क्या है.  मेरे लिए किसी की वॉइस को डी-कोड करने में काफी वक्त लग जाता है. आलिया की ही बात करूं, तो मुझे आलिया की वॉइस को डी-कोड करते हुए लगभग दस साल लग गए हैं. अभी भी लगता है कि पूरी तरह नहीं क्रैक कर पाई हूं और भी सुधार की गुंजाईश है. महीनों लग जाते हैं किसी आर्टिस्ट की आवाज को डी-कोड करने में. बाकी वीडियोज कब और कैसे बनाती हूं, वो मूड पर डिपेंड करता है. मैं इन दिनों वॉइस मॉड्यूल पर काम कर रही हूं. लोगों की यह धारणा बन गई है कि मैं केवल आलिया भट्ट के रेंज के आसपास की वॉइस को ही डी-कोड कर पाती हूं. मैं अपने वॉइस मॉड्यूल पर काम कर रही हूं. शिवा वाला वीडियो तो बहुत ही रैंडम था. मैं फिल्म देखकर आई और अपने एक दोस्त से इसका जिक्र कर रही थी. फिर वही नाइट ड्रेस में बैठकर रिव्यू देने लगी. वो एकदम से वायरल हो गया. लोग मुझसे कहते भी हैं कि मैं एक ही नाइट ड्रेस पहनकर वीडियो बनाती हूं, कभी चेंज भी कर लिया करूं या नई नाईट ड्रेस खरीद लूं. मुझे बहुत आलस आता है कि मैं तैयार होकर कोई वीडियो बनाऊं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

 

मास मीडिया करना चाहती थी, नहीं मिला दाखिला 
चांदनी बताती हैं, लॉ की पढ़ाई, तो उन्होंने फैमिली की वजह से कर ली थी. दरअसल चांदनी मास मीडिया का कोर्स करना चाहती थीं. चांदनी बताती हैं, मैंने 12वीं के बाद बीएमएम(बैचलर्स इन मास मीडिया) के लिए अप्लाई किया था लेकिन मेरे मार्क्स बहुत कम थे, इसलिए मुझे दाखिला नहीं मिला था. घर पर पापा वकील हैं, तो पापा के कहने पर मैंने लॉ की पढ़ाई कर ली थी. हालांकि अब मुझे उसी कॉलेज से मेल्स आते हैं कि मैं आकर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास ले लूं. मैं एक सिंपल मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हूं. हमारे परिवार में दूर-दूर तक कोई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नहीं है. मैं वीडियोज बनाने के साथ-साथ एलबीएमएम की पढ़ाई भी कर रही हूं. मेरे परिवार वालों को मेरे इंफ्लूएंसर्स होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. वो रिश्तेदारों में मुझे वकील बताकर ही इंट्रोड्यूज करवाते हैं. हालांकि उन्हें इस बात का बहुत गर्व है लेकिन एक सिंपल फैमिली में पैरेंट्स अमूमन अपनी चीजों का इजहार करने से हिचकते हैं.

आलिया ने कहा था 'Epic'
मेरे पिज्जा वाले वीडियो पर आलिया भट्ट ने 'Epic'कमेंट कर मेरा दिन बना दिया था. उसके बाद आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान मेरा जिक्र करते हुए कहा था कि एक लड़की है, जिसने शिवा का ट्रेंड शुरू किया है. मेरी आवाज को बहुत अच्छे से कॉपी करती है. मेरे लिए कई बार यह बात डायजस्ट करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई में वो मुझे जानती है. मेरे लिए इतना ही काफी है. 

Advertisement

'इनबॉक्स में सस्ती आलिया भट्ट के मेसेज रोजाना आते हैं'
एक ओर जहां चांदनी की वीडियोज को इतना प्यार मिलता है, तो वहीं कई बार निगेटिविटी का भी सामना करना पड़ता है. इस पर चांदनी बताती हैं, सोशल मीडिया पर कई बार मेरी शुरूआत निगेटिव कमेंट्स से होती है. आलिया की सस्ती कॉपी, गरीबों की आलिया भट्ट जैसे कमेंट्स मेरे लिए आम हैं. हम डेली बेसिस पर अगर हम स्क्रीनशॉट्स डालने लगे, तो लोगों को पता चलेगा कि कितना ट्रॉमा से गुजरते हैं. मुझे याद है किसी ने मेरा एक इंटरव्यू का कटआउट डालकर मुझे टैग किया था कि ये लड़की कैसे डिजर्व करती है. उस छोटे से कमेंट ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था, मैं इतनी डर गई थी कि कॉन्टेंट क्रिएट तक करना बंद कर दिया था. मैंने क्लोजफ्रेंड से जब कहा कि मुझपर उस कमेंट ने बहुत असर डाला है, तो उसका जवाब था कि तुम सुस्त बन रही हो क्योंकि गोल्डन चेयर में बैठकर तुम अपने ऑडियंस को फॉर ग्रांटेड ले रही हो. फिर लोग कहने लगे कि यार, तुम तो दूसरों की कॉपी कर आगे बढ़ रही हो, खुद का कुछ भी नहीं करती. मुझे समझ नहीं आता था कि ऐसी निगेटिविटी को कैसे हैंडल करूं. आलिया की वॉइस निकालते-निकालते, मैं सेल्फ डाउट पर चली गई थी. मैं मिमिक्री आर्टिस्ट से मिलकर पूछती थी क्या मुझमें सचमुच टैलेंट नहीं है. तो उन्होंने समझाया कि मिमिक्री करना भी एक आर्ट फॉर्म है.इस तरह किसी का आवाज अचीव करने में सालों की मेहनत लगती है. अब मैं जाकर वैसे लोगों को ब्लॉक कर देती हूं क्योंकि मुझे अपने आसपास फालतू चीजें चाहिए ही नहीं. हालांकि एक ओर मेरे पास ऐसे लोगों के कमेंट्स आते हैं, जो मुझसे कहते हैं कि मेरे वीडियोज ने उनके स्ट्रेस को दूर किया है. उनका प्यार मुझे हिम्मत देता है कि मैं इन निगेटिविटी से दूर रह सकूं. उनके प्यार को ही जेहन में रखकर अपने दिन की शुरूआत करती हूं. 

Advertisement

आलिया की शादी में हुई थी वायरल, फेमस नहीं हूं 
क्या चांदनी मानती हैं कि वो सिलेब्रिटी बन गई हैं. इसके जवाब में वे कहती हैं, जब मेरा सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाएगा या कह लें मॉब हो जाऊंगी, तब मानूंगी कि मैं फेमस हो चुकी हूं. मैंने कभी खुद को फेमस नहीं माना है. हां, एक वक्त आया था, जब मैं बहुत वायरल हुई थी. फेम तब होता है, जब आपकी पॉप्युलैरिटी बरकरार रहे. मैं फेमस तो नहीं हूं. मैं आलिया भट्ट और रणबीर की शादी के दौरान वायरल हुई थी. आलिया की पिज्जा डिलीवरी वाली वीडियो के बाद लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया था. हां, कॉफी विथ करण के टाइम पर जब मेरा जिक्र हुआ, तो उस वक्त मैं पागल हो गई थी. यकीन नहीं हो रहा था कि ये लोग मेरे बारे में बात करते हैं. 

सोशल मीडिया पर लुक को लेकर प्रेशर होता है
हाल ही में चांदनी ने एक अपने वेट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वीडियो शेयर किया है. उसके बारे में बात करते हुए चांदनी बताती हैं, एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर के रूप में हमारे ऊपर एक मैं केवल लुक पर ध्यान दिया करती थी. कुछ दिन पहले मुझे बैक का ईश्यू हुआ था, जिसकी वजह से एक महीने का बेड-रेस्ट को कहा गया था. जिस वजह से मेरा वजन भी बढ़ गया था. पीसीओडी में वेट लॉस करने में काफी वक्त लगता है. मुझे एहसास हुआ कि लुक से ज्यादा अपने हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए. अब मैं अपनी लुक को छोड़कर अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया है. हेल्दी बॉडी वो नहीं होती है, जब आपको डॉक्टर कहे कि आप फिट हो. जब फॉलोअर्स बढ़ने लगे थे, तो अपने अपीयरेंस और लुक को लेकर थोड़ा कॉन्सियस हो गई थी. बहुत जंक फूड खाती थी, वर्कआउट नहीं करती थी. अति होने के बाद डॉक्टर ने मुझे फौरन छोड़ने को कहा. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement