scorecardresearch
 

Jee Le Zara: 'दिल चाहता है' के सीक्वल में परिणीति-श्रद्धा संग काम करना चाहती थीं आलिया भट्ट

एक प्रमोशनल इवेंट में आल‍िया ने दिल चाहता है के सीक्वल और पर‍िणीति चोपड़ा-श्रद्धा कपूर के साथ काम करने की इच्छा जाह‍िर की थी. उन्होंने कहा था 'दिल चाहता है के सीक्वल में मुझे, परिणीति और श्रद्धा को तीन दोस्त के रूप में काम करना चाह‍िए और इसे कर के दिखाना चाह‍िए.'

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-पर‍िणीति चोपड़ा-श्रद्धा कपूर
आल‍िया भट्ट-पर‍िणीति चोपड़ा-श्रद्धा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जी ले जरा में प्र‍ियंका-कटरीना संग आल‍िया
  • फरहान अख्तर करेंगे फिल्म का निर्देशन
  • पर‍िणीति-श्रद्धा के साथ काम करना चाहती थीं आल‍िया

फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की कास्ट‍िंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. आल‍िया भट्ट, प्र‍ियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसी दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेसेज फिल्म की हीरोइन्स हैं. जहां पहली बार तीनों स्क्रीन साझा करेंगी, वहीं एक्ट्रेसेज को लेकर रोड ट्र‍िप का यह कॉन्सेप्ट भी नया है. लेक‍िन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का आधार आल‍िया ने 2015 में ही बना दिया था. 

शानदार फिल्म के प्रमोशंस के दौरान आल‍िया ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की थी. उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट में फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है के सीक्वल और  पर‍िणीति चोपड़ा-श्रद्धा कपूर के साथ काम करने की इच्छा जाह‍िर की थी. उन्होंने कहा था 'दिल चाहता है के सीक्वल में मुझे, परिणीति और श्रद्धा को तीन दोस्त के रूप में काम करना चाह‍िए और इसे कर के दिखाना चाह‍िए.'

घर बैठकर लेना चाहते हैं रोड ट्रिप का मजा? क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा...

तीन दोस्त और एक रोड ट्र‍िप, ये है वो दो फिल्में 

बता दें एक्सेल मूवीज ने अब तक दो रोड ट्र‍िप फिल्में बनाई है जिसमें तीन एक्टर्स रहे हैं. दिल चाहता है में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नजर आए थे, जबकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में फरहान अख्तर, ऋत‍िक रोशन और अभय देओल ने काम किया था. दोनों ही फिल्में सुपरह‍िट हुई थी.

Advertisement

संजय और त्रिशाला दत्त की रोड ट्रिप, ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे 

प्र‍ियंका-कटरीना संग पहली बार आल‍िया 

अब प्र‍ियंका चोपड़ा, आल‍िया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ जी ले जरा भी ऐसी ही एक कहानी को पेश करेगी. इस फिल्म में तीनों के कोलाबोरेशन से फैंस बेहद खुश हैं और फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जी ले जरा, फरहान अख्तर के निर्देशन में बनेगी. इसे 2023 में रिलीज करने की प्लान‍िंग है.  

 

Advertisement
Advertisement