कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही हैं. हाल ही में पिंकविला ने खुलासा किया था कि मलयालम फिल्म Ayyappanum Koshiyum का हिंदी रीमेक बनने वाला है और इस फिल्म में अभिषेक और जॉन साथ काम कर सकते हैं. बताया ये भी गया था कि फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति इस फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं. फिल्म जुलाई 2021 को शूट होना शुरू होगी. अब अभिषेक बच्चन ने अपने तरीके से खबर की पुष्टि कर दी है.
पिंकविला से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने पुष्टि की है कि वह जॉन अब्राहम के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं बताया है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि वह वेब सीरीज ब्रीद के सीजन 3 में काम कर रहे हैं.
जॉन संग 13 साल बाद काम करेंगे अभिषेक
अभिषेक ने कहा, ''पिछले महीने मैंने फिल्म दसवीं की शूटिंग आगरा में शुरू की है. ये अप्रैल के अंत तक खत्म हो जाएगी. मैं उसे खत्म करते साथ ही ब्रीद के अगले सीजन की शूटिंग करुंगा. जैसे ही वो खत्म होगी मैं अपने जिगरी के पास वापस जाऊंगा, जॉन के साथ अपनी फिल्म बनाने, यह 13 साल बाद हमारा रीयूनियन होगा.''
बता दें कि अभिषेक बच्चन एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त हैं. उन्होंने पिछले 8 महीनों में बिग बुल, बॉब बिस्वास संग दसवीं पर काम किया है. आगे वह ब्रीद और जॉन संग अपनी फिल्म को शूट करेंगे. ब्रीद के सीजन 2 में अभिषेक बच्चन और अमित साध नजर आए थे. दोनों के काम की काफी तारीफ हुई थी. सीजन 3 में दोनों क्या कमाल करते हैं ये देखने वाला होगा. इसके अलावा अभिषेक की फिल्म बिग बैल जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.