बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती बहुत मुश्किल से होती है, और हो जाए तो उसे निभाना भी आसान नहीं होता. आमिर खान और शाहरुख खान की दोस्ती इसी की मिसाल है. आज भले ही दोनों मिलते-जुलते हैं, साथ पार्टी करते हैं. लेकिन एक दौर था जब पब्लिकली दोनों ने एक दूसरे को 'छिछोरा' तक कह दिया था. हालांकि अब इन बातों को वो भुला भी चुके हैं.
लल्लनटॉप से बातचीत में जब इसका जिक्र हुआ तो आमिर भी सोच में पड़ गए कि ये उन्होंने कब कहा था. जब उन्हें पूरा स्टेटमेंट बताया गया तो वो बोले कि ये सब पुरानी बातें हो चुकी हैं. हमारे बीच नैचुरल कॉम्पीटीशन रहा है, लेकिन वो भी वक्त के साथ चली गई.
जब एक दूसरे को कहा था छिछोरा
आमिर से शाहरुख से हुई गहरी दोस्ती पर बात की गई तो कई बातें निकलकर आईं. उन्हें जब याद दिलाया गया कि वो एक दूसरे को छिछोरा कह चुके हैं तो आमिर चौंक गए और कहा कि 'ये कब हुआ? किसने कहा छिछोरा?' जब आमिर को बताया गया कि ये 3 इडियट्स और माय नेम इज खान की रिलीज के बीच की बात है. तब भी उन्हें याद नहीं आया फिर उन्हें पूरा स्टेटमेंट बताया गया.
दरअसल, आमिर की पीआर स्ट्रैटेजी को देखते हुए शाहरुख से पूछा गया था कि वो जिस तरह से अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं आप क्या कहेंगे? तो शाहरुख ने कहा था कि 'मैं माफी चाहूंगा ये शब्द इस्तेमाल करने के लिए, लेकिन मुझे ये छिछोरापन लगता है. मैं कभी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस हद तक नहीं जाऊंगा. हर फिल्म को मार्केट करने का एक तरीका होता है. हमारी भी एक यूनिक स्ट्रैटेजी होगी.'
इसके जवाब में तब आमिर ने कहा था कि 'शाहरुख एक समझदार इंसान हैं. अगर मैं देश में अलग-अलग जगह जा रहा हूं और ये उनको छिछोरा लगता है तो मैं क्या कहूं. ये उनकी सोच है, मैं उनकी सोच से सहमत नहीं हूं. जहां तक छिछोरेपन की बात है तो वो ज्यादा जानते होंगे इस चीज के बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में. वो एक्सपर्ट हैं इन सब का.'
खुद का दिया ये पुराना बयान सुनकर आमिर शर्मिंदा हो गए. जवाब में वो हंसते हुए बोले कि 'खैर छोड़िये इन सब बातों को अब, अच्छा दोस्त है मेरा शाहरुख. शायद वो नाखुश थे मुझसे, पता नहीं क्यों? मैं दरअसल अपने इंटरव्यू में और लोगों की बातें नहीं करता हूं, मैं अपनी ही बातें करता हूं. अच्छा दोस्त है मेरा शाहरुख खान. जब हमारे करियर शुरू हुए थे तो हमारे बीच एक नैचुरल कॉम्पीटीशन था. लेकिन फिर 10-15 साल पहले ये गायब हो गया.'
30 की उम्र में होनेवाले थे रिटायर
मालूम हो कि, शुरुआती दौर में एक बार शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 'आमिर खान को मैं अपना कॉम्पीटीशन नहीं कहूंगा. वो मुझसे कहीं बेहतर एक्टर है. अगर आज हमारे देश में कोई शानदार एक्टर है तो वो आमिर है. मैंने सुना है कि वो 30 की उम्र के बाद रिटायर होकर डायरेक्टर बनना चाहते हैं. मैं भी 30 में काम छोड़ने की योजना बना रहा हूं.'
शाहरुख का ये बयान सुनते ही आमिर हंस पड़े और कहा कि 'तो अभी 30 कहां हुआ यार. अभी तो 18 हमने बड़ी मुश्किल से पार किया है. 30 तक आते-आते रिटायर हो जाएंगे.'