सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और इस मामले में ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद नारकोटिक्स भी काफी एक्टिव हो गई है. मुंबई में ड्रग्स का कारोबार नया नहीं है. मुंबई में धड़ल्ले से ड्रग्स और नशीले पदार्थ मिलते हैं. हाल ही में आजतक के संवाददाता मुनीष पांडे ने खुफिया कैमरे पर पेडलर से डील की.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संवाददाता मुनीष ने ड्रग पेडलर से जाकर कई तरह के ड्रग्स के बारे में पूछा है. मुनीष पेडलर से सबसे पहले कोकेन के बारे में पूछते हैं जिस पर पेडल का जवाब आता है कि एक ग्राम कोक 7000 रूपए में मिलता है.
अलग-अलग ड्रग्स की कीमतों के बारे में पेडलर ने की बात
जब मुनीष इसे काफी महंगा बताते हैं तो पेडलर का जवाब होता है कि ये गोवा का माल है और मुंबई का खराब माल नहीं है. इसके बाद मुनीष पेडलर से एमडीएमए ड्रग के बारे में पूछते हैं. पेडलर कहता है कि एमडी 1700 का है लेकिन वो 1600 रुपए में देने को तैयार है. उसने ये भी कहा कि पार्टी करने के लिए ये ड्रग अच्छा है. इसके बाद संवाददाता पेडलर से गांजा के बारे में पूछते हैं जिस पर पेडलर कहता है कि उसके पास अमेरिका का वीड है और इसकी कीमत 6000 रूपए है.
वही जब पेडलर से सस्ते माल के बारे में पूछा जाता है तो वो कहता है कि उसके पास कश्मीर की चरस है जो 4000 की है वही मनाली की चरस 8000 की है. संवाददाता फिर पेडलर को पेटीएम करने के लिए कहते हैं लेकिन वो इस बात पर भड़क जाता है और कहता है कि वो पेटीएम नहीं लेगा और वो सिर्फ कैश में पेमेंट लेगा.
क्या फिल्म स्टार्स भी ड्रग्स लेते हैं?
इसके बाद पेडलर से पूछा जाता है कि क्या फिल्म स्टार्स भी उससे ड्रग्स लेते हैं? इस पर पेडलर ने कहा कि सब लेते हैं. ड्राइवर और सेलेब्स के खास लोग आते हैं, वे लोग खुद नहीं आते हैं. इसके अलावा सुशांत के ड्रग एंगल के बारे में पूछने पर पेडलर कहता है कि उसे इस बारे में मालूम नहीं है और वो उसका समय खराब ना करें.