कपूर खानदान बॉलीवुड के सबसे फेमस खानदानों में से एक है, जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बना हुआ है. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, ऋषि कपूर से लेकर करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर, रिद्धिमा तक कपूर खानदान के कई सदस्यों को हम सभी जानते हैं. लेकिन इस परिवार के ऐसे भी बहुत से सदस्य हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सदस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आलिया कपूर, गुजरने जमाने के सुपरस्टार रहे शशि कपूर की नातिन हैं. वह शशि कपूर के बेटे करण कपूर और बहू लोर्ना कपूर की बेटी हैं. आलिया, यूके में पिता करण और भाई जैक के साथ रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है.
आलिया कपूर के पिता की बात करें तो वह शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर के सबसे के सबसे छोटे हैं. करण पेशे से फोटोग्राफर हैं. उन्होंने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ नहीं आजमाया. बल्कि वह एंगलो-इंडियन कम्युनिटी के बारे में रिसर्च करने के लिए दुनियाभर में घूमने निकल गए थे. उन्होंने कई बार मुंबई अपनी फोटोग्राफी एक्सिबिशन रखी है.
शशि कपूर के बड़े बेटे कुणाल कपूर ने 70 और 80 के दशक की कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि वह मीडिया की नजरों से और लाइमलाइट से हमेशा दूर रहे. साल 2019 में उन्हें अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत में भी देखा गया था.
शशि कपूर की बेटी संजना कपूर, एक थिएटर एक्ट्रेस हैं. संजना मुंबई में रहती हैं. उन्होंने 1993 से 2012 तक पृथ्वी थिएटर के काम को भी देखा है. थिएटर प्ले में एक्टिंग करने से पहले संजना ने मीरा नायर की सलाम बॉम्बे संग अन्य फिल्मों में काम किया था.
शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे आदित्या राज कपूर की बेटी हैं तुलसी कपूर. आदित्य राज कपूर, करीना-करिश्मा संग अन्य के अंकल हैं. आदित्या ने प्रीति कपूर शादी की थी. उनके दो बच्चे तुलसी और विश्व प्रताप कपूर हैं. इंस्टाग्राम के अनुसार, तुलसी कपूर एक म्यूजिशियन और आर्टिस्ट हैं.