बिग बॉस में पिछले दिनों शुरु हुए झगड़े का कोई अंत होता दिख नहीं रहा है. एक से एक कड़ियां जुड़ती ही जा रही हैं. हर कोई अपने-अपने गेम का सोच रहा है. फिर बैकलैश का शिकार होता है और सलमान खान की फटकार सुनता है. लेकिन घर में एक कंटेस्टेंट ऐसा है जो हर वीकेंड का वार में होस्ट की फटकार का शिकार हो ही जाता है. अगर आपने नाम गेस कर लिया है, तो सही ही किया होगा...क्योंकि उनके बारे में सबको पता है. वो हैं शालीन भनोट.
गौतम विज के खिलाफ घरवाले
वैसे तो कल के पूरे एपिसोड में गौतम विज ही छाए रहे. उन्होंने घर के राशन के ऊपर खुद के कैप्टन बनने को चुना. इस बात पर सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए. सभी ने उन्हें भर भर के ताने दिए और कई बातें सुनाई. गौतम कैप्टन तो बन गए लेकिन घरवालों की नजरों से बिल्कुल नीचे गिर गए. सलमान ने बातचीत के दौरान उन्हें उनका स्टैंड लेने की बात समझाई. गौतम को गेम की सही पहचान कराई. सलमान ने कहा कि आपने अपनी चॉइस ली, इसमें कोई गलत बात नहीं है. घरवालों ने आपका अपोज किया ये उनका स्टैंड था. इसमें गलत क्या है. इसके बाद सलमान एविक्शन का ऐलान करते हुए गौतम को बाहर आने का कहते हैं.
शालीन को पड़ी सलमान की फटकार
ये देखते हुए गौतम को सभी फिर से खरी खोटी सुनाने लग जाते हैं. वहीं शालीन और टीना उन्हें बाय बोलने उनके पास जाते हैं. ये देखते हुए सलमान शालीन से पूछते हैं कि अभी तो गालियां दे रहा था यार. इस पर शालीन बोलते हैं- सर वो एक तरफ है सर, कोई भी जाएगा तो मुझे बुरा लगेगा. दुश्मन भी होगा तो बुरा लगेगा. मैं ऐसा हूं सर, ह्यूमैनिटी है सर थोड़ी सी. और अब अगर ये रुकता है, बिग बॉस बोलता है कि इससे मुझे खाना मिलेगा तो इससे तो खाना मुझे नहीं चाहिए. वो एंडेमोल दे देगा मुझे मैं खा लूंगा. लेकिन अब अगर ये कैप्टेंसी छोड़ भी देता है और खाना वापस भी आता है तो उस खाने को मैं नहीं लूंगा.
सुम्बुल को बहकाने पर डांटा
सलमान खान इस पर शालीन को पहले तो समझाते हैं कि यहां पर ये सब बोलने की बाते हैं. शालीन सलमान को टोकते हुए कहते हैं कि नहीं सर, मेरे मेडिकल रीजन हैं सर, लेकिन फिर भी मैं आपको बता रहा हूं. सलमान इस बात पर भड़क जाते हैं और शालीन को जबरदस्त फटकार लगाते हैं. सलमान कहते हैं- मेडिकल, मेडिकल मत किया करो, मुझे तुम्हारे सब मेडिकल रीजन पता हैं. और तुम्हारे मेंटल रीजन भी पता है मुझे, समझे. ये जो खेल रहे हो ना तुम, मुझे पता है कि मैं साथ दूंगा थोड़ी सी ह्यूमैनिटी है. अगर थोड़ी सी ह्यूमैनिटी होती ना बहुत कुछ कर लेते तुम. समझे आप और आपको पता है मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं.
वैसे भी घर के सभी लोग शालीन पर फेक और हमेशा एक्टिंग करने का इल्जाम लगाते हैं. पर शालीन हैं कि अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दिनों में शालीन के गेम में कोई सुधार आता है कि नहीं या फिर वो यूं ही घरवालों के आरोपों और सलमान की डांट का शिकार होते रहते हैं.