scorecardresearch
 

रेखा से मिली इंस्पिरेशन, भोजपुरी सिंगर स्वीटी छाबड़ा का नया गाना 'बनारस के पान' रिलीज

स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि बनारस का पान गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसे दर्शकों ने जिस तरह से अपनाया है, वो उनके लिए बेहद खास है. गाने में उनकी अदाकारी और डांस की काफी तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
स्वीटी छाबड़ा का नया गाना
स्वीटी छाबड़ा का नया गाना

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर स्वीटी छाबड़ा लंबे वक्त के बाद अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना "बनारस की पान" लेकर आई हैं. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग ने इसे देखा है. गाने को दर्शकों से शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं और ये तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा से इंस्पायर्स स्वीटी में अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है. वो उमराव जान की तरह थिरकती दिखी हैं. हरे रंग के अनारकली ने स्वीटी ने फैंस के दिलों पर खूब जादू बिखेरा है. 

फैंस के बीच हिट 'बनारस का पान'

स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि ये गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसे दर्शकों ने जिस तरह से अपनाया है, वो उनके लिए बेहद खास है. गाने में उनकी अदाकारी और डांस की काफी तारीफ हो रही है. स्वीटी ने कहा, "मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मजा आया. 'बनारस की पान' एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं. ये गाना मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा है, और जिस तरह से इसे लोग पसंद कर रहे हैं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है, और वो ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती हैं, जो कुछ नया और अनोखा पेश करें. "बनारस की पान" स्वीटी छाबड़ा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, और फैंस के बीच तेजी से फेमस हो रहा है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- ये कलाकार कभी निराश नहीं करतीं. स्वीटी छाबड़ा हमारी फेवरेट सिंगर हैं. 

आपको बता दें कि गाने के बोल अमर विदेशी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत शिबू देव ने तैयार किया है. गायक सोनी सरगम की आवाज में ये गाना और भी खास हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement