प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलगांव में चुनावी रैली को संबोधित किया और यहां उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने और तीन तलाक बिल लाने जैसे बड़े मुद्दों पर विरोधी दलों को खुलकर चुनौती दी है. रविवार को पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि कुछ विरोधी इन मसलों पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, अगर उनके अंदर हिम्मत है तो घोषणा पत्रों में लिखें कि वो 370 और तीन तलाक को वापस लाएंगे. साथ ही NCP-कांग्रेस पर पड़ोसी देश की भाषा बोलने का आरोप लगाया.