2019 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बिहार की हर सीट अहम है. संसदीय क्षेत्र नंबर-1 है वाल्मीकि नगर. यह लोकसभा क्षेत्र नेपाल की सीमा पर स्थित है. चंपारण की धरती महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है. दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद महात्मा गांधी ने चंपारण से ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत की थी. परिसीमन के बाद वाल्मीकि नगर सीट 2008 में अस्तित्व में आई. इसके बाद 2009 में जेडीयू और 2014 में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की. इसके पहले आजादी के समय से ही चंपारण की धरती पर कांग्रेस का दबदबा रहा लेकिन इमरजेंसी के बाद पहले जनता पार्टी फिर बीजेपी का यहां दबदबा कायम हुआ. नेपाल की सीमा पर स्थित होने के कारण ये इलाका सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से नेपाल से काफी नजदीकी से जुड़ा हुआ है.