कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए अंदाज में टिप्पणी की. राहुल ने पहलवानी के रिंग का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर असल मुद्दों से भागने और जनता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. यहां तक कि राहुल ने पीएम मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी के बहाने भी कमेंट किए. राहुल गांधी ने बॉक्सिंग रिंग की कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी की आलोचना की. राहुल ने कहा, 'पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी के रूप में रिंग में एक बॉक्सर डाला. 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा. दूसरी तरफ रिंग में बेरोजगारी, किसानों की समस्या और बेरोजगारी वाला बॉक्सर खड़ा था. भीड़ में हिंदुस्तान की जनता थी. नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी और नितिन गडकरी समेत उनकी पूरी टीम खड़ी थी. देश ने सोचा बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा, 15 लाख खाते में डालेगा.
Continuing his tirade against Prime Minister Narendra Modi for sidelining BJP veteran leader LK Advani, Congress president Rahul Gandhi on Monday said that the boxer PM was supposed to fight against unemployment and corruption but he instead punched his coach in his face, referring to the alleged mistreatment meted out to Advani.