हम हमेशा से यह देखते आए हैं कि चुनावी माहौल में कैसे नेता कुछ अनोखा करके लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली के बृजेश गोयल चुनाव प्रचार में योगासन करते हुए वोट मांग रहे हैं. उनका मानना है कि स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं करना चाहिए. देखें बृजेश गोयल का ये अनोखा चुनावी अंदाज.