17वीं लोकसभा के लिए हो रहे सियासी महासंग्राम में 14वें नंबर की लोकसभा सीट बुलंदशहर पर आज पार्टियों के सामने किला बचाने की चुनौती है. आज बुलंदशहर में वोटिंग जारी है. वहीं बुलंदशहर के वोटरों ने बताया कि वो सांसद से नाराज हैं पर मोदी से खुश हैं. ऐसे ही एक वोटर से बात की हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट.